27 किलोग्राम क्रूड अफीम व हथियार के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

City Post Live

27 किलोग्राम क्रूड अफीम व हथियार के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: लिट्टीपाड़ा पुलिस ने मंगलवार की देर रात थाना क्षेत्र के करियोडीह हाई स्कूल के पास तेज गति से जा रही एक संदिग्ध नैनो कार से 27 किलोग्राम क्रूड अफीम व मैगजिन लगा हुआ एक देशी पिस्तौल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जबकि उक्त कार का चालक विफल मंडल मौके से फरार होने में सफल रहा। यह जानकारी बुधवार को एसपी राजीव रंजन सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर प्रदीप मंडल(35) मालदा जिले(प.बं.)के साकुल्लापुर गांव का रहने वाला है। वह खूंटी जिले के मटियाबांध से अफीम लेकर मालदा जिले का कालियाचक जा रहा था।

जब्त नैनो कार सहित सब सामान उसी का है। एसपी ने गिरफ्तार प्रदीप मंडल के हवाले से बताया कि वह दो महीने पहले भी इसी रास्ते से एक बार माल लेकर कालियाचक स्थित प्रोसेसिंग प्लांट तक पहुंचा चुका है, जहां  क्रूड अफीम से ब्राउन शुगर तैयार कर देश के विभिन्न भागों में ले जाकर बेचा जाता है। उन्होंने बताया कि प्रोसेसिंग के बाद तैयार ब्राउन शुगर की बाजार कीमत कमोबेश एक करोड़ रुपये होती। साथ ही बताया कि खूंटी जैसे नक्सली व उग्रवाद प्रभावित जिलों के सुदूरवर्ती गांवों के ग्रामीणों को अफीम की खेती के लिए इस धंधे से जुड़े लोग लाखों रूपए एडवांस दे दिया करते हैं और माल तैयार होने पर कालियाचक ले आते हैं। प्रोसेसिंग के जरिए ब्राउन शुगर तैयार किया जाता है। मौके पर एसपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि इस सिलसिले में  मालदा एसपी की मदद से धंधे से जुड़े हर एक बात को शीघ्र ही उजागर करेंगे और संलिप्त पूरी रैकेट को गिरफ्तार करेंगे।

Share This Article