कन्हैया की तारीफ पर मीसा भारती को आया गुस्सा, पप्पू यादव को कहा बिन पेंदी का लोटा
सिटी पोस्ट लाइवः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती को पप्पू यादव द्वारा कन्हैया कुमार की तारीफ नागवार गुजरी है। लंबे वक्त बाद मीसा भारती ने कोई बयान दिया है और इस बयान में उन्होंने जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव पर हमला बोला है। मीसा भारती ने पप्पू यादव को बिन पेंदी का लोटा बताया है।
मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद मीसा भारती ने कहा कि कन्हैया पर ज्ञान देने वाले पप्पू यादव को बिहार की जनता बखूबी जानती है।मीसा भारती ने कहा कि कन्हैया और तेजस्वी पर जनता तय करेगी की कौन वास्तविक नेता है।इसमें पप्पू यादव ज्ञान क्यों दे रहे हैं।बता दें कि पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कन्हैया का जमकर गुणगान किया था।
पप्पू यादव ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा था कि तेजस्वी यादव पिता की राजनीति से निकले हुए नेता हैं।जबकि कन्हैया कुमार जेएनयू की छात्र राजनीति से निकले हैं।पप्पू यादव ने आगे कहा कि कन्हैया और तेजस्वी में कोई तुलना हीं नहीं है।पप्पू यादव के इसी बयान के बाद मीसा भारती भड़क गई और पप्पू यादव को बिना पेंदी का लोटा बता दिया।