राज्यभर में अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार, अदालती कामकाज प्रभावित

City Post Live

राज्यभर में अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार, अदालती कामकाज प्रभावित

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्यभर के अधिवक्ताओं ने आज अदालती कार्यां का बहिष्कार किया। डालटनगंज में जिला जज के द्वारा जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ कथित तौर पर किये गये दुर्व्यवहार के खिलाफ अधिवक्ताओं ने मंगलवार को कार्य का बहिष्कार कियाए इससे कोर्ट के कामकाज प्रभावित हुआ। झारखंड राज्य बार काउंसिल के आह्वान पर राज्यभर के 35 हजार से अधिक अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण मुवक्किलों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। झारखंड उच्च न्यायालय के अलावा राज्यभर के सिविल कोर्ट में अधिवक्ताओं ने अपनी एकजुटता प्रदर्शित किया।

गौरतलब है कि 15फरवरी को डालटनगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ कथित तौर पर एक जज ने दुर्व्यवहार और धक्का.मुक्की की। झारखंड राज्य बार काउंसिल ने इस घटना की जांच के लिए चार वकीलों की कमेटी भी बनायी हैए यह कमेटी डालटनगंज पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है और टीम के सदस्य शाम को वापस रांची लौटेंगे।

Share This Article