अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा, 41 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: धनबाद जिले की पुलिस ने टुण्डी थाना क्षेत्र के फुलझर बरवा गांव में मंगलवार अहले सुबह अवैध शराब की फैक्टरी का खुलासा करते हुए 41 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद किया है। एसएसपी किशोर कौशल के आदेश पर टुण्डी थाना क्षेत्र के फुलझर बरवा गांव मे अहले सुबह अवैध शराब की फैक्टरी का खुलासा किया गया। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी ) की टीम ने छापेमारी में लगभग 41 पेटी तैयार अवैध विदेशी शराब एवं 5000 देशी शराब की पाउच एवं शराब बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कच्चा स्प्रिट,पेकिंग मशीन,रैपर,सरकारी स्टिकर,बोतल एसेंस आदि जब्त करते हुए संचालक राहुल महतो को भी हिरासत में लिया है ।
जब्त किये गए शराब को उत्पाद विभाग के हवाले किया गया। एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पिछले दिनों शराब पीने से मौत की घटना घटी थी, जिसको लेकर धनबाद पुलिस ने मिशन मोड़ में इस तरह के अवैध कारोबार को खत्म करने का बीड़ा उठाया और गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कामयाबी मिली है। एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है दो अन्य लोग जो पूर्व से इस धंधे में शामिल है उनपर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पूरे मामले की गहनता से जांच किया जा रहा है, जो लोग भी इसके पीछे हैं उन्हें जिला बदर किया जाएगा ।