‘पीके’ की पटना में लैंडिंग से पहले आरसीपी सिंह का चैलेंज-‘पता चल जाएगा आटे दाल का भाव’

City Post Live - Desk

‘पीके’ की पटना में लैंडिंग से पहले आरसीपी सिंह का चैलेंज-‘पता चल जाएगा आटे दाल का भाव’

सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू से निकाले जाने के बाद प्रशांत किशोर पहली बार कल पटना आ रहे हैं। पटना में कल सुबह वे अपनी आगे की रणनीति का खुलासा करेंगे। प्रशांत किशोर की पटना में लैंडिंग से हीं बिहार राजनीति गरमाने लगी है। जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने ‘पीके’ को लेकर बयान दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा है कि जो लोग अपने अर्नगल बयानबाजी की वजह से पार्टी से बाहर गये हैं उन्हें जल्द हीं आटे दाल का भाव पता चल जाएगा।

आरसीपी सिंह ने कहा है कि बिहार में सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार का नेतृत्व चलने वाला है। आरसीपी सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार हमारे नेता हैं और अनर्गल बयानबाजी कर जो लोग भी पार्टी से बाहर गए हैं उन्हें जल्द ही आटे दाल का भाव पता चल जाएगा।

आरसीपी ने कहा है कि चुनाव सामने हैं और अब यह देखने वाली बात होगी कि कौन बिहार में क्या कर पाता है। बताते चले कि प्रशांत किशोर जब जनता दल यूनाइटेड में थे तब भी आरसीपी सिंह से उनके रिश्ते अच्छे नहीं रहे आरसीपी सिंह को जेडीयू में नीतीश कुमार का बेहद करीबी माना जाता है।

Share This Article