जेडीयू पर जगदानंद सिंह का पलटवार-‘हेलीकाॅप्टर वालों को बस से हो रही परेशानी’
सिटी पोस्ट लाइवः तेजस्वी के हाईटेक रथ को लेकर बिहार की राजनीति लगातार गर्म है। जिस युवा क्रान्ति रथ पर बैठकर तेजस्वी पूरे बिहार में बेरोजगारी हटाओ यात्रा करने वाले हैं उसको लेकर जेडीयू ने सवाल उठाये हैं। आज पोस्टर के जरिए भी लालू-तेजस्वी पर हमला किया गया है। जेडीयू के हमले पर आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का पलटवार सामने आया है।
जगदानंद सिंह ने कहा है कि हेलीकाॅप्टर से चलने वाले लोगों को बस से परेशानी हो रही है। तेजस्वी की यात्रा को विषयांतर करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन जेडीयू चाहे हमें जितना भी भटका ले हम भटकेंगे नहीं। जगदानंद सिंह ने कहा कि राम को वनवास देने वाले लोग राम को पूज रहे हैं। बस पर सवाल उठाने वाले लोग रावण है। सवाल उठाने वाले लोगों को यह बताना चाहिए कि क्या तेजस्वी पैदल यात्रा करें।
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव के हाईटेक रथ को लेकर दो दिन पहले जेडीयू नेता और मंत्री नीरज कुमार ने बकायदा प्रेस काॅन्फ्रेंस कर सवाल खड़े किये थे और यह खुलासा किया था कि यह बस एक बीपीएलधारी व्यक्ति के नाम पर है जिसके बाद से बस को लेकर बिहार में सियासी बवाल जारी है।