वकीलों ने एडीजे का अनिश्चितकालीन बहिष्कार का लिया निर्णय
सिटी पोस्ट लाइव, मेदनीनगर: पलामू जिला अधिवक्ता संघ के सभी वकीलों ने शनिवार को एडीजे प्रथम पंकज कुमार के कोर्ट का बहिष्कार किया। जानकारी के अनुसार पलामू जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी उर्फ नेहरू ने पलामू बार एसोसिएशन की हुई आपातकालीन बैठक में बताया कि कोर्ट द्वारा उन्हें घोर अपमानित किया गया है, जिससे वे काफी आहत हैं। यह घटना बार और बेंच की गरिमा के विरुद्ध है। बैठक में सर्वसम्मति से एडीजे प्रथम कोर्ट का अनिश्चितकालीन बहिष्कार का निर्णय लिया गया।