अब कांग्रेस ने अपने नये पोस्टर में नीतीश-बीजेपी पर लगाया आरक्षण खत्म करने का आरोप

City Post Live - Desk

अब कांग्रेस ने अपने नये पोस्टर में नीतीश-बीजेपी पर लगाया आरक्षण खत्म करने का आरोप

सिटी पोस्ट लाइवः चुनावी साल की शुरूआत से बिहार की सियासत में जो पोस्टर वार शुरू हुआ है उसका सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है और आगे भी थमने के आसार नहीं है क्योंकि बिहार में सियासी लड़ाई का सबसे  माकूल हथियार बन गया है पोस्टर वार।

ज्यादातर पोस्टर जेडीयू और आरजेडी की ओर से हीं जारी किये गये हैं लेकिन हाल के दिनों में इस लड़ाई में कांग्रेस भी कूद पड़ी है। कांग्रेस ने इनकम टैक्स के पास आज एक पोस्टर लगाया है.

इस पोस्टर में लिखा हैकि राहुल गांधी कभी आरक्षण खत्म करने का सपना पूरा नहीं होने देंगे.इसके साथ ही पोस्टर में पार्ट 3 लिखकर बड़े बड़े शब्दों में लिखा है कि आरक्षण खत्म.कांग्रेस ने यह पोस्टर लगाकर बीजेपी और जेडीयू पर हमला किया है अब देखना है कि बीजेपी और जेडीयू कांग्रेस के इस पोस्टर पर कैसे रियेक्ट करती है.

Share This Article