आज से शुरू हो गई CBSE की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, जानिए क्या है खास
सिटी पोस्ट लाइव : छात्र-छात्राओं के जीवन का सबसे पहला और बड़ा पड़ाव 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा आज से शुरू हो गई है. इस बार बोर्ड परीक्षाओं के लिए सरकार ने खास तैयारियां की है. बोर्ड ने परीक्षाओं में कई नए ढंग शामिल किए है, जिनमें दो-स्तरीय गणित के साथ प्रश्नों की संख्या भी कम रहेगी. वहीं इस बार दसवीं व बारहवीं के बोर्ड इम्तिहान में 30 लाख 96 हजार 771 विद्यार्थी दर्ज़ हुए हैं. साथ ही इस बार विद्यार्थियों को क्यूआर कोड आधारित एडमिट कार्ड दिया गया है. परीक्षाएं सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 1:30 बजे तक चलेंगी.
बता दें आज से प्रारम्भ हुए सीबीएसई की बोर्ड परिक्षाओं में एडिमट कार्ड सिर्फ उन विद्यार्थियों को दिया गया है जो उपस्थिति समेत अन्य जरूरी पैमानों पर ठीक है. आप को बता दें कि सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं व 12वीं कक्षा की इम्तिहान में बैठने के लिए विद्यार्थियों की उपस्थिति 75 फीसदी होनी जरूरी है.
हाल ही में सीबीएसई द्वारा जारी अधिसूचना में सभी स्कूलों को आदेश दिया है कि वे विद्यार्थियों की उपस्थिति की गणना एक जनवरी तक समपन्न करें. जिन विद्यार्थियों की उपस्थिति 75 फीसदी से कम होगी, उन्हें नियम के अनुसार इम्तिहान में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.