सरकार के चार साल पूरा होने पर उपलब्धि बाताएगी भाजपा : गोपालजी

City Post Live - Desk

दरभंगा : भारतीय जनता पार्टी की बैठक जिलाध्यक्ष हरि सहनी की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में हुई. जिसे संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह क्षेत्रिय प्रभारी गोपालजी ठाकुर ने कहा कि केन्द्र सरकार के चार वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आगामी 26 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी के राष्टÑीय अध्यक्ष अमित शाह संबोधन करेंगे. जिसे सभी मतदान केन्द्रों पर सुनाया जाएगा. इस क्रम में उन्होंने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए संगठन को मजबूत करने पर बल दिया. वहीं पार्टी के क्षेत्रिय संगठन मंत्री राजेन्द्र मंडल ने कहा कि आज नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सरकार ने विश्व पटल पर स्वाभिमान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी नरेन्द्र मोदी के जनता के बीच लोक प्रियता की डर से एक होने का निर्थक प्रयास कर रहे हैं. बैठक को शिवजी प्रसाद यादव, संजीव साह, सचिन जैन, राजेश रंजन, मुकुंद चौधरी, अमित झा, रमाशंकर ठाकुर, विवेका पासवान, धर्मशीला गुप्ता, मनीष जयसवाल, विनय दास, रेखा झा, राघवेन्द्र प्रसाद, मणिकांत मिश्र, कृष्ण भगवान झा, पारसनाथ चौधरी, तनवीर हसन, जीवछ सहनी, रामविलास भारती, राजू सिंह, संजीव गुप्ता, सुनील ठाकुर, आनंद चौधरी, मणिकांत झा, माधव चौधरी, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे.

Share This Article