चिकित्सक और पैथोलॉजिस्ट आपस में भिड़े

City Post Live - Desk

बेनीपुर : बहेड़ा थाना क्षेत्र के भरत चौक पर एक भाड़े के मकान में नीजी क्लिनिक चला रहे बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल के डा. आर.के चौधरी के क्लिनिक पर बुधबार को एक पैथोलोजी जांच केंन्द्र के संचालक तथा क्लिनिक के डाक्टर एंव कम्पाउंडर में कहा-सुनी से लेकर हथापाई की नौबत उत्पन्न हो गयी. डा. चौधरी ने इसकी सूचना बहेड़ा थाना पुलिस को दी. पुलिस क्लिनिक पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पडताल शुरू कर दिया हैं.

Share This Article