चीन में महामारी बन चुके कोरोना का कहर जारी, अब तक 42 हजार संक्रमित

City Post Live - Desk

चीन में महामारी बन चुके कोरोना का कहर जारी, अब तक 42 हजार संक्रमित

सिटी पोस्ट लाइव : चीन में महामारी बन चुके कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. इस बीमारी से चाइना के तक़रीबन 42 हजार से अधिक लोग संक्रिमित बताए जा रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार अबतक 108 लोगों की जान जा चुकी है और 2,478 नए मामले सामने आए. आयोग के अनुसार इससे अबतक कुल 1016 लोगों की जान जा चुकी है और कुल 42638 मामलों की पुष्टि हुई है. शनिवार को जिन 108 लोगों की जान गई उनमें से 103 हुबेई प्रांत के थे, जहां इस वायरस के कारण सबसे अधिक लोग मारे गए हैं. इसके अलावा पेइचिंग, तिआंजिन, हीलोंगजियांग, अनहुइ और हेनान में इससे एक-एक व्यक्ति की जान गई है. वहीं कुल 3,996 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है.

बताया जा रहा है कि सोमवार को 849 मरीज गंभीर रूप से बीमार हो गए, 7,333 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और 21,675 लोगों के इससे संक्रमित होने की आशंका है. हांगकांग में सोमवार तक इसके 42 मामले सामने आ चुके थे, जहां इससे एक व्यक्ति की जान भी जा चुकी है. मकाऊ में 10 और ताइवान में इसके 18 मामले सामने आए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूचओ) के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की एक टीम भी सोमवार रात चीन पहुंची जो कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने में चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों की मदद करेगी. बता दें कोरोना वायरस विषाणुओं का एक बड़ा समूह है लेकिन इनमें से केवल छह वायरस ही लोगों को संक्रमित करते हैं. इसके सामान्य प्रभावों के चलते सर्दी-जुकाम होता है लेकिन सिवीयर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम’ (सार्स) ऐसा  वायरस है जिसके प्रकोप से 2002-03 में चीन और हांगकांग में करीब 650 लोगों की मौत हो गई थी.

Share This Article