दिल्ली चुनाव के रूझानों पर पूर्व सीएम ‘मांझी’ का ट्वीट-‘फरवरी का महीना है मुहब्बत कैसे हारती’
सिटी पोस्ट लाइवः दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे थोड़ी देर में सामने आ जाएंगे। सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती लगातार जारी है और तस्वीर धीरे-धीरे साफ हो रही है। दिल्ली के चुनावी रूझानों पर बयान आने भी शुरू हो गये हैं। पहले मंत्री और जेडीयू नेता अशोक चैधरी ने दावा किया कि दिल्ली में जेडीयू और बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करेगी और नतीजों के बाद यह पूरी तरह साफ हो जाएगा। अब बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है-‘फरवरी का महीना है मुहब्बत कैसे हारती, नफरतो की हार मुबारक, अरविंद केजरीवाल को जीत की बधाई।’
बिहार से जेडीयू नेता और सरकार में मंत्री अशोक चैधरी का भी बयान सामने आया है।उन्होंने कहा है कि रूझानों में जरूर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है लेकिन दोपहर 11 बजे के बाद हीं तस्वीर पूरी तरह साफ हो पाएगी। अभी बेहद शुरूआती रूझान हैं और इन शुरूआती रूझानों के हिसाब से कोई आकलन सही नहीं है। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली में बीजेपी और जेडीयू का प्रदर्शन अच्छा होगा। नतीजों के बाद यह भी पता चल पाएगा कि लोगों ने आम आदमी पार्टी को काम के नाम पर कितना वोट दिया है। 11 बजे तक तस्वीर थोड़ी साफ होगी। अभी बेहद शुरूआती रूझान है। आम आदमी पार्टी को बढ़त लग रही है लेकिन बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करेगी। बीजेपी के सहयोगी जेडीयू भी अच्छा प्रदर्शन करेगी। नतीजों के बाद पता चलेगा दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को काम पर वोट दिया है।