अखिल भारतीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने किया उद्घाटन

City Post Live - Desk

अखिल भारतीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने किया उद्घाटन

सिटी पोस्ट लाइव : डेहरी-ऑन-सोन में 20 वी अखिल भारतीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता 2019 (20th All India Police Shooting Champioship 2019) (AIPDM) का शुभारंभ सोमवार को बिहार सैन्य पुलिस -2 (BMP-2) परेड मैदान में हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस महानिदेशक,बिहार((DGP) गुप्तेश्वर पांडे (Gupteshwar Pandey) ने रंगबिरंगे गुबारों को उड़ा किया।  मौके पर प्रतियोगिता में भाग लेने आए विभिन्न राज्यों की पुलिस टीम, बीएसएफ(BSF), सीआरपीएफ (CRPF), सीआईएसएफ(CISF), एनएसजी(NSG), आरपीएफ(RPF), असम राइफल्स के प्रतिभागीयो सहित अन्य अर्धसैनिक बलो के प्रतिभागियो ने परेड मैदान में मुख्य अतिथि के समक्ष सलामी मार्च के साथ-साथ सपथ लिया।

इस उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक (DGP) गुप्तेश्वर पांडेय (Gupteshwar Pandey) ने कहा कि बिहार के लिए ये बहुत गौरव की बात है कि अखिल भारतीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन बिहार में हो रहा है। यह बिहार के गौरव से जुड़ा हुआ है। इस प्रतियोगिता का आयोजन अब तक के आयोजन से सबसे सर्वश्रेष्ठ होगा जिससे बिहार राज्य का नाम दूसरे राज्यो में भी गौरांवित होगा। उन्होंने कहा कि बिहार की धरती त्याग की भूमि है,बलिदान की भूमि है साथ ही आपसी एकता, भाई चारे व प्रेम की धरती है। अतिथि का सम्मान करने में बिहार का परम्परा है। डीजीपी ने कहा कि हम चाहते है कि यहाँ इस बिहार के रोहतास जिले स्थित बीएमपी 2 में देश भर से यानी कश्मीर से कन्याकुमारी तक जितने भी प्रतियोगी इस शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने आये है उन्हें ऐसा सत्कार ,स्नेह मिले की जब ये इस बिहार की भूमि से जाये तो या जब सेवानिवृत्त भी हो जाये तो भी बस उनके मन और जुबान पर सिर्फ बिहार-बिहार- बिहार…… ही हो ।

बिहार के प्रेम का संदेश दूसरे राज्यो में भी जाएगा। साथ ही उन्हों ने कहा कि अब तक 19 बार इस प्रतियोगिता का आयोजन दूसरे राज्यो में होते आया है लेकिन इस बार ये बिहार में हो रहा है और यह बिहार के गौरव से जुड़ा हुआ है। इस प्रतियोगिता का आयोजन अब तक के आयोजन से सबसे सर्वश्रेष्ठ होगा जिससे बिहार राज्य का नाम दूसरे राज्यो में भी गौरांवित होगा। बिहार की धरती आपसी एकता, भाई चारे व प्रेम की धरती है, अतिथियो का सम्मान करने में बिहार का परम्परा है। उसी परंपरा का पालन करते हुए प्रतियोगिता में शामिल होने आए सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया है। ये जब प्रतियोगिता के समापन के बाद बिहार से जाएंगे तो बिहार के इस परंपरा का संदेश दूसरे राज्यो में भी जाएगा। उन्होंने प्रतिभागी से अपने लक्ष्य पर ही निशाना साधने कि बात कही। प्रकुल 30 टीम के 754 प्रतिभागी लॉन्ग रेंज (Long Range), शॉर्ट रेंज (Short Range) में अपने निशानेबाजी का हुनर दिखलाएंगे।

इसमें तेरह प्रकार के ट्रॉफी (Trophy) के साथ तेरह प्रकार के पदक भी दिए जाएंगे। सर्वश्रेष्ठ करने वाली टीम को राइफल शूटिंग चैंपियनस ट्रॉफी( Rifle Shooting Champions Trophy) मिलेगा। प्रतियोगिता में कई गोल्ड मेडल(Gold Medal) प्राप्त निशाने बाज भी भाग ले रहे है। गत वर्ष की विजेता टीम एनएसजी (NSG) के जवान पुनः एक बार फिर विजेता बनने के लिए तत्पर रहे।
उहो ने इस अपने संबोधन में बोला की इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को करना था लेकिन अपरिहार्य कारणों से उनका कार्यक्रम रद्द हो गया । इस प्रतियोगिता का समापन 15 फरवरी 2020 को होगा ।समापन समारोह में बिहार के राज्यपाल भी सम्भवतः भाग लेंगे ।

रोहतास पुलिस अधीक्षक (SP) सह बिहार सैन्य पुलिस -2 (BMP-2) समादेष्टा(Commandant) सत्यवीर सिंह ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में आए अतिथियों का स्वागत किया। शूटिंग प्रतियोगिता का प्रबंधन की जिम्मेदारी समादेष्टा BMP-16 पुष्कर आनंद को शार्ट रेंज (Short Range) में आपीएस धीरज कुमार लांग रेंज में पी.के. मंडल को एवं ऑल इंडिया शूटिंग (All India Shooting) के चेयरमैन सह पुलिस शूटिंग के नेशनल रेफरी  टी.एस. ढिल्लो  के देख-रेख में पुलिस शूटिंग चैंपियनशिप चलेगी।

मौके पर महानिदेशक प्रशिक्षण आलोक राज, पुलिस महानिदेशक बिहार सैन्य पुलिस एस.के. सिंघल, उपमहानिदेशक-अपराध जांच विभाग विनय कुमार, उपमहानिदेशक सुशिल खोपड़े, उपमहानिदेशक अमरेन्द्र कुमार अम्बेडकर, उपमहानिदेशक जितेंद्र सिंह गंगवार, पुलिस महानिरीक्षक डॉ.कमल किशोर, पुलिस महानिरीक्षक अमित कुमार जैन पुलिस उपमहा निरीक्षक- आतंकवाद निरोधक दस्ता (DIG ATS) विकास वैभव, उपमहा निरीक्षक- पुलिस प्रशिक्षण केंद्र  परवेज अख्तर, पुलिस उपमहा निरीक्षक शाहाबाद पी.कन्नन, सहित आपीएस राजेश त्रिपाठी, उमा शंकर प्रसाद, गरिमा मलिक, अनसूया रण साहू एवं रोहतास जिला अधिकारी पंकज दीक्षित सहित पुलिस के कई कनीय एवं वरीय अधिकारी मौजूद थे।

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

Share This Article