धुआं रहित 24 गांवों का किया गया चयन : डीएम

City Post Live - Desk

दरभंगा : जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक हुई. इस बैठक में उज्ज्वला योजना के तहत जिला के 24 गांव को धुआं रहित गांव के बनाने के लिए चयन किया गया. अधिकृत रूप से दी गई जानकारी के अनुसार इन 24 गांवों में कुल 7 हजार 370 परिवार रहते हैं. इनमें से 5 हजार 455 परिवार पूर्व से अथवा उज्ज्वला गैस योजना के तहत कनेक्शन ले लिये हैं. सिर्फ 1915 परिवार गैस कनेक्शन से वंचित हैं. जिलाधिकारी ने इनलोगों को शीघ्र गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने का निदेश दिया. जिलाधिकारी ने बताया कि उज्ज्वला गैस योजना के द्वितीय चरण में प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी लाभुकों को, अनुसूचितजाति- जनजाति के अलावे सभी अति पिछड़ा परिवारों को और अंत्योदय योजना के लाभुकों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाना है. जिलाधिकारी ने गैस वितरकों को इसके लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिया है. साथ ही चेतावनी दी है कि नि:शुल्क गैस कनेक्शन नहीं देने वाले एजेंसियों का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड मुख्यालयों में आरटीपीएस काउंटरों पर राशन कार्ड से संबंधित आवेदन पत्र लेने का निर्देश दिया. इसके अलावे किरासन तेल और खाद्यान वितरण की समीक्षा की गई. बैठक में सहायक समाहर्ता विवेक कुमार मैत्रे, वरीय उपसमाहर्ता रविन्द्र कुमार दिवाकर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार के अलावे संबंधित अधिकारी और किरासन तेल के थौक विक्रेता और जिले के गैस वितरत एवं कर्मी शामिल थे.

Share This Article