फीस के अभाव में वार्षिक परीक्षा से कोई भी विद्यार्थी वंचित न हो: हेमन्त
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि फीस के अभाव में वार्षिक परीक्षा से कोई भी विद्यार्थी वंचित न हो अधिकारी इसे सुनिश्चित करें। सोरेन सोमवार को झारखंड मंत्रालय में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि 10वीं एवं 12वीं तथा किसी भी वर्ग की वार्षिक परीक्षा में स्कूल प्रबंधन चाहे वो कोल इंडिया के द्वारा संचालित स्कूल हो, सरकारी स्कूल अथवा निजी स्कूल हो, फीस के अभाव में किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा देने से वंचित नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को इसे प्रमुखता से लागू कराने का निर्देश दिया है।