जवान बेटे के मौत का सदमा बर्दाश्त ने कर सकी मां ने भी दम तोड़ा
जवान बेटे के मौत का सदमा बर्दाश्त ने कर सकी मां ने भी दम तोड़ा
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: पलामू जिले के पांडू प्रखंड अंतर्गत करमडीह गांव निवासी 34 वर्षीय अमित कुमार सिंह की शुक्रवार की रात जहरीले पदार्थ खाने से मौत हो गई। बेटे अमित की मौत का सदमा माँ बर्दाश्त नहीं कर सकी उसकी भी मौत हो गयी।जानकारी के अनुसार अमित कुमार सिंह के किसी जहरीला पदार्थ खाने से उनकी हालत अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने उसे इलाज के लिए मेदिनीनगर मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया । जहां इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल में अंत्यपरीक्षण के बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए पैतृक गांव करमडीह ले गए। शव देख 65 वर्षीया माता सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी उसकी हार्टअटैक से मौत हो गई। इस मार्मिक घटना से मृतक अमित कुमार सिंह की पत्नी रंजू देवी व दो छोटे बच्चों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। मृतक अमित कुमार सिंह एमआर का कार्य कर किसी तरह से अपने परिजनों का भ्रण पोषण कर रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार मृतक के पिता श्याम किशोर सिंह की हत्या 20 वर्ष पूर्व नक्सलियों ने कर दी थी। पति की हत्या के बाद घर की पूरी जिम्मेवारी निर्मला देवी ने उठाया।