रांची: कैथरिन संग शादी के बंधन में बंधे राजमहल के सांसद

City Post Live

रांची: कैथरिन संग शादी के बंधन में बंधे राजमहल के सांसद

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजमहल के सांसद विजय हांसदा शुक्रवार की शाम कैथरिन हेंब्रम के साथ शादी के बंधन में बंध गए। महेशपुर के एनेल्सी चर्च में पूरी हुई शादी की रस्म , फादर रेबेनल सुशील बेसरा ने ईसाई रीति रिवाज से शादी की रस्म पूरी करवाई। दूल्हे राजा विजय हांसदा ब्लू कलर का सूट पहने खूब जंच रहे थे वहीं दुल्हन  कैथरिन हेंब्रम सफेद रंग के गाउन में बेहद खूबसूरत दिख रही थी। शादी की रस्म अदायगी के दौरान दुल्हा दुल्हन ने एक दूसरे को फूलों का हार पहनाया और उसके बाद केक कट कर एक दूसरे को खिलाया। सुबह करीब 10 बजे दुल्हा बने सांसद विजय हांसदा 200 से ज्यादा गाड़ियों के काफिले संग बारात लेकर महेशपुर के एनइएलसी चर्च पहुंचे जहां लड़की पक्ष के लोगों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया। बारातियों में महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी, लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी, शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन सहित जे एम एम के कई विधायक , उनकी दोनों बहने नीलू हांसदा वा निशी हांसदा , नजदीक रिश्तेदार और दोस्त शामिल थे , इनके अलावा पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश और बिहार के भी सांसद वा विधायक ने भी सांसद विजय हांसदा की शादी में शिरकत की।  शादी में पहुंचे सभी बारातियों का ज़ोरदार स्वागत किया गया , शादी की रस्म के बाद सभी ने लज़ीज़ व्यंजन का आनंद लिया । सांसद विजय हांसदा की हमसफ़र हुईं कैथराइन हेंब्रम मूलतः झारखंड के दुमका की रहने वाली हैं लेकिन पश्चिम बंगाल वीरभूम ज़िले बचपन से रह रही हैं। यहीं से एम इस सी पास कर उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही हैं , उनके परिवार में माता पिता दोनों का देहान्त हो चुका है। दुल्हन के गार्जियन के रूप में उनके मौसा और मौसी हैं जिन्होंने शादी की रस्म पूरी कराई। विजय हांसदा के पिता दिग्गज कांग्रेसी नेता थे और राजमहल से कई बार विधायक वा सांसद रह चुके हैं । विजय हांसदा 2014 में पहली बार मोदी लहर में जे एम एम के मात्र सांसद बने , दूसरी बार 2019 में भी जीतने में कामयाब रहे । 9 फरवरी चॉकलेट डे के दिन विजय हांसदा अपनी शादी की पार्टी रखी है, सांसद के पैतृक आवास साहेबगंज के बरहड़वा में इस शानदार पार्टी का इंतजाम किया गया है इस दिन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इस पार्टी में शिरकत करेंगे । इस हाई प्रोफ़ाइल शादी में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे ताकि किसी भी बारातियों को आने जाने में कोई परेशानी ना हो।

 

Share This Article