संगम विहार विधानसभा में जनता दल (यू0) के मंत्रियों ने जनसंपर्क अभियान चलाया
सिटी पोस्ट लाइव : आज संगम विहार विधानसभा में माननीय खाद्धय उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन साहनी माननीय आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय एवं जनता दल यू के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद जदयू के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दयानंद राय समेत सैकड़ों लोगों ने चुनाव प्रचार अभियान के आखिरी दिन दिल्ली विधानसभा के संगम विहार में जोरदार प्रचार अभियान चलाया। आज जनसंपर्क अभियान के आखिरी दिन जनता दल यू उम्मीदवार के पक्ष में बिहार सरकार के माननीय मंत्रियों जनता दल यू के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद सहित तमाम नेताओं ने अपने जनसंपर्क अभियान में आम लोगों से अपील किया कि संगम विहार में पेयजल की समस्या है जल निकासी की समस्या है साथ ही साथ सड़कों की जो बदहाल स्थिति है।
इस बदहाल स्थिति से उबारने में आपके जनप्रतिनिधि के तौर पर जब डाक्टर शिवचरण लाल गुप्ता आप के विधायक होंगे तो चंद महीनों में ही इन सभी समस्याओं से संगम विहार की जनता अपने को छुटकारा पाएगी या मुक्त होगी। संगम विहार विधानसभा में केजरीवाल सरकार की मोहल्ला क्लिनिक का कहीं दर्शन नहीं हुआ मोहल्ला क्लीनिक दिल्ली के बड़े इलाकों में दिल्ली के संपन्न इलाकों में मौजूद तो है परंतु पूर्वांचल के इलाके जहां पर बड़ी संख्या में बिहार और पूर्वांचल उत्तर प्रदेश के निवासी बसे हुए हैं ऐसे इलाकों के साथ नाइंसाफी केजरीवाल सरकार ने करने का काम किया है।
संगम विहार की जनता केजरीवाल सरकार को और संगम विहार विधानसभा के मौजूदा विधायक दिनेश मोहनिया को भारी मतों से पराजित करने का निर्णय कर मन बना चुकी है। इस बार संगम विहार की जनता जनता दल यू उम्मीदवार डॉक्टर शिवचरण लाल गुप्ता को भारी मतों से विजई बनाएगी। आज के जनसंपर्क अभियान में प्रमुख साथियों में शिवशंकर निषाद, रामनरेश मालाकार, विजय सिंह निषाद, कामाख्या नारायण सिंह संजीव श्रीवास्तव सहित सैकड़ों दर्जनों महिलाओं सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।