शहीद रमेश रंजन को दी गयी अंतिम विदाई, फिर नहीं चली बिहार पुलिस की बंदूकें
सिटी पोस्ट लाइवः जम्मू काश्मीर में आतंकियों से लड़ते हुए देश के लिए जिस शहीद ने अपने सीने पर गोली खायी उसको अंतिम विदाई देने की बारी आयी तो बिहार पुलिस की बंदूक दगा दे गयी। यह पहला मौका नहीं है बिहार पुलिस की इन बंदूकों ने ऐन वक्त पर पहले भी दगा दिया है। हांलाकि देश के लिए जान देने वाले वीर सपूत रमेश रंजन को सम्मानजनक तरीके से अंतिम विदाई दी गयी। गुरुवार को दोपहर रमेश रंजन का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव भोजपुर जिला के जगदीशपुर इलाके में किया गया. शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए भारी संख्या में सीआरपीएफ के अलावा बिहार पुलिस के जवान भी मौजूद थे.
इस दौरान जब शहीद को फायरिंग कर श्रद्धांजलि देने की बारी आई तो बिहार पुलिस की बंदूकें गोलियां उगलने में नाकामयाब रहीं.रमेश रंजन को श्रद्धांजलि देने के लिए आरपीएफ के जवानों ने 5 बार इंसास रायफल से ट्रिगर दबा कर फायरिंग की. लेकिन इस दौरान बिहार पुलिस के जवान कंधे पर बंदूक लेकर मूकदर्शक बने रहे. बिहार पुलिस के जवानों ने केवल एक राउंड फायरिंग की. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें सीआरपीएफ के जवान जहां बंदूक से फायरिंग करते दिख रहे हैं वहीं बिहार पुलिस के जवान कंधे पर बंदूक रखे खड़े हैं. बिहार पुलिस के इस कारनामे की एक बार फिर से चारों ओर चर्चा होने लगी है.