सपना चौधरी आई थीं BJP के लिए लेकिन प्रचार कर गईं केजरीवाल का

City Post Live

सपना चौधरी आई थीं BJP के लिए लेकिन प्रचार कर गईं केजरीवाल का .

सिटी पोस्ट लाइव : सपना चौधरी के चुनाव प्रचार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में सपना चौधरी बीजेपी नेताओं के साथ मंच से लोगों को संबोधित कर रही हैं. साथ ही बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट करने की अपील कर रही हैं. वायरल हुए इस वीडियो में सपना चौधरी लोगों से कह रही हैं, बीजेपी के प्रत्याशी का नाम ईवीएम पर एक नंबर पर है, इसलिए ईवीएम पर दिए एक नंबर को दबाएं. उन्होंने लोगों से पूछा आप इस बार किसको वोट देंगे? सपना के सवाल पर भीड़ में से कई लोगों ने जवाब दिया- केजरीवाल को.

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) के लिए आठ फरवरी को मतदान है. ऐसे में चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण पर है. दिल्ली का दंगल लड़ रही राजनीतिक पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं. राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारक ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभा कर लोगों को अपनी तरफ करने में जुटे हुए हैं.

इसी क्रम में हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) भी अपनी पार्टी बीजेपी के लिए दिल्ली में चुनाव प्रचार करने पहुंचीं. सोमवार को उन्होंने दिल्ली के घोंडा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगे.उन्होंने जब अपनी सभा में आये लोगों से पूछा –किसको जितायेगें तो जबाब मिला-केजरीवाल को.लोगों का जवाब सुनकर सपना चौधरी असहज हो गईं और फिर से पूछा वो किसे अपना वोट देंगे? भीड़ से दोबारा वही आवाज और तेज से आई- केजरीवाल को. सोशल मीडिया में सपना चौधरी का ये वीडियो लोग धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं.

जाहिर है सपना चौधरी प्रचार कर रही थी BJP के लिए लेकिन उनकी सभाओं में जुटी भीड़ समर्थन कर रही थी केजरीवाल का. शाहीनबाग को चुनावी मुद्दा बनाकर भले BJP दिल्ली चुनाव को भारत बनाम पाकिस्तान की लड़ाई बनाने में जुटी है लेकिन आज भी केजरीवाल अ पलड़ा भारी दिह रहा है.

Share This Article