जहानाबाद में एसटीएफ की कार्रवाई, कुख्यात नक्सली विनोद मांझी को किया गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइवः जहानाबाद में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। एसटीएफ ने कुख्यात नक्सली विनोद मांझी को गिरफ्तार किया है। बिहार पुलिस लगातार विनोद मांझी को तलाश कर रही थी उस पर कई मामले दर्ज है। गिरफ्तारी को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक विनोद मांझी कुख्यात नक्सली प्रदुमन शर्मा के दस्ता का सक्रिय सदस्य रह चुका है और हजारीबाग जिला अंतर्गत चैपारण थाना के कांड में एसटीएफ के साथ हुए मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो चुका था।