दिल्ली से पटना लैंड नहीं हुए तेजस्वी, ऐन मौके पर टला जिलाध्यक्षों के नाम का एलान

City Post Live - Desk

दिल्ली से पटना लैंड नहीं हुए तेजस्वी, ऐन मौके पर टला जिलाध्यक्षों के नाम का एलान

सिटी पोस्ट लाइवः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली चुनाव में व्यस्त हैं। वे दिल्ली में महागठबध्ंान और आरजेडी के प्रत्याशियों के लिए सभाएं कर रहे हैं। उनकी व्यस्तता की वजह से पटना में आरजेडी के जिलाध्यक्षों के नाम का एलान नहीं हो सका है। जानकारी के मुताबिक चुनाव प्रचार में व्यस्त होने की वजह से तेजस्वी यादव पटना नहीं पहुंचे है इसलिए लिस्ट नहीं जारी करने का फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि राजद के एमवाई समीकरण की अनदेखी कर लिस्ट जारी की जा रही है इसलिए विवादों से बचने के लिए प्रदेश अध्यक्ष आज लिस्ट नहीं जारी कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि राजद जिलाध्यक्षों की लिस्ट आज ही जारी होना था लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के दिल्ली में चुनाव प्रचार में व्यस्त रहने के कारण तेजस्वी आज पटना नहीं लौटे जिस के बाद राजद प्रदेश अध्यक्ष ने जिलाध्यक्षो का लिस्ट जारी नही करने का फैसला लिया है।राजद नेताओ का कहना है कि तेजस्वी जी जब पटना आएंगे तो राजद के जिलाध्यक्षो का लिस्ट जारी किया जाएगा।

Share This Article