विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बिहार कांग्रेस,, नेताओं को दे दिया गया है टारगेट.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) को लेकर अभी से सभी दल चुनावी तैयारी में जुट गए हैं.कांग्रेस पार्टी भी चुनाव की तैयारी में जुट गई है. कांग्रेस (Congress) ने भी विधानसभा चुनाव को लेकर एक नयी योजना बनाई है. अब कांग्रेसी नेता कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में बैठने की बजाय अपने-अपने क्षेत्र में घूमकर लोगों से संपर्क साधेगें. आलाकमान के निर्देश के अनुसार सभी विधायकों और नेताओं को अपने अपने काम काम का रिपोर्ट कार्ड भी सौंपना होगा.
हर महीने अपने क्षेत्र में किस नेता ने कितनी बैठकें की, उसमे कितने लोग शामिल हुए और किन-किन पंचायतों का दौरा किया, सबका रिपोर्ट कार्ड बनाकर आलाकमान को भेजना होगा. अगर कोई भी नेता आलाकमान के निर्देश की अवहेलना करेगा तो पार्टी उस पर सख्त कार्रवाई करेगी.कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने आलाकमान के निर्देश पर बिहार के दो प्रभारी सचिवों के काम का बंटवारा करने का निर्देश जारी कर दिया. कांग्रेस के प्रभारी सचिव अजय कपूर को उत्तरी बिहार का कमान सौंपी गई है. जबकि वीरेंद्र सिंह राठौर को दक्षिणी बिहार का काम सौंपा गया है. जबकि गोहिल ने सभी विधायकों को यह भी निर्देश दिया कि जब भी क्षेत्र में प्रभारी बैठक करने के लिए जाएं तो वहां रहना जरूरी है.
बिहार में कांग्रेस के संगठन को जल्द से जल्द मजबूती लाने और विस्तार करने को लेकर भी आलाकमान ने निर्देश जारी किया है. प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि बिहार के सभी ब्लॉक में जल्द से जल्द प्रखंड प्रमुख का गठन करें. इसके अलावा उन्हें सक्रिय रूप से बैठक करने की ट्रेनिंग दें.गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी अधिक से अधिक सीटें लेने के लिए दबाव बनाने की रणनीति के तहत सभी सीटों पर तैयारी कर रही है.
Comments are closed.