एक दिन में 26000 युवकों को नौकरी देने का रघुवर दास का दावा फर्जी: सरयू राय

City Post Live
एक दिन में 26000 युवकों को नौकरी देने का रघुवर दास का दावा फर्जी: सरयू राय
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: पूर्व मंत्री और जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने मंगलवार का ट्वीट कर रघुवरदास सरकार के 12 जनवरी 2018 को 26000 युवकों को नौकरी देने के दावे को फर्जी बताया। राय ने इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से जांच कराने की मांग की है। झारखंड सरकार के एक दिन में 26000 युवकों को नौकरी देने का मामला लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था। भाजपा ने झारखंड चुनाव में इस मुद्दे को अपनी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताई थी। मंगलवार को राय ने कहा कि रघुवरदास ने जिन युवकों को नौकरी देने का दावा किया गया था, उन सभी के नाम, पतेे और मोबाइल नंबर मेरे पास हैं, उनके साथ नौकरी देने के नाम पर धोखा किया गया था। इसलिए वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस फर्जीवाड़े की जांच की मांग करता हूं। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में पूर्व मंत्री सरयू राय भाजपा से बगावत कर तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़े थे और उन्हें पराजित भी किया था। दरअसल, सरयू राय मानते हैंं कि भाजपा से उनका टिकट कटने के पीछे रघुवर दास का हाथ था और तभी से दास पूर्व मंत्री सरयू राय के निशाने पर हैं।

 

Share This Article