डेहरी में निरीक्षण के दौरान डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने पांचों गोली टारगेट को हिट किया

City Post Live - Desk

डेहरी में निरीक्षण के दौरान डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने पांचों गोली टारगेट को हिट किया

सिटी पोस्ट लाइवः पुलिस महानिदेशक, गुप्तेश्वर पांडेय बिहार सैन्य पुलिस -2,डेहरी पहुँचकर आगामी 10 फरवरी से आयोजित होने वाली 20 वी अखिल भारतीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता 2019की तैयारियों का जायजा लिया। सबसे पहले उन्होंने गार्ड ऑफ हॉनर दिया गया। वही पुलिस अधीक्षक रोहतास सह समादेष्टा बिहार सैन्य पुलिस-2सत्यवीर सिंह ने आये सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों का स्वागत किया। इस दौरान पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने 20 वी अखिल भारतीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता 2019 तैयारियों की समीक्षा करते हुए कई निर्देश भी दिये। उन्होंने बीएमपी-2 डेहरी नये और पुराने फायरिंग शूटिंग रेंज की निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान  सबसे बड़ी बात ये रही कि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने फायरिंग शूटिंग रेंज का निरीक्षण करते हुए 300 मीटर फायरिंग र मेंपांच राउंड फायरिंग की।

इस दौरान हर गोली सीधे टारगेट को हिट  करती रही। एक भी गोली निशाने से नहीं भटकी। मौके पर मौजूद पुलिस अफसरों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच पुलिस प्रमुख के प्रदर्शन को सराहा। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सिटी पोस्ट लाइव को बताया कि बिहार सैन्य पुलिस -2 डेहरी  के प्रांगण में आगामी 10 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक 20 वी अखिल भारतीय पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता 2019 आयोजन किया जाएगा जिसमें देश के हर राज्य की पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के निशानेबाज टीम भाग लेंगी । इस प्रतियोगिता में अभी तक 30 टीमों के भाग लेने की सूचना प्राप्त हुई है और भी अन्य टीमो के भाग लेने की संभावना है। इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देश की कई टीमें आ रही हैं इस महत्वपूर्ण आयोजन की जिम्मेदारी बिहार पुलिस को मिली है जो कि बिहार पुलिस के लिये बड़े ही गौरव की बात है।

ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड  के तत्वाधान में ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट  ऑल इंडिया पुलिस शूटिंग कॉम्पटीशनन का आयोजन बिहार में पहली बार आयोजित किया जाएगा ये हमारे बिहार के लिये गौरव की बात है। यहाँ पर हर प्रकार की फायरिंग शूटिंग कॉम्पटीशन की तैयारियाँ की गयी है। बिहार सैन्य पुलिस -2,डेहरी को बिहार में पहला चांदमारी बट का गौरव प्राप्त अब बिहार का पहला ऑटोमेटिक शूटिंग रेंज के रूप में जाने जाने का गौरव प्राप्त हो जाएगा । वहीं डॉ. कमल किशोर सिंह(पुलिस महानिरीक्षक राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो सह अध्यक्ष बडा खाना रिफ्रेशमेंट टेंट एवं डेकोरेशन कमिटी) ने इस प्रतियोगिता के बारे में बताया कि का उद्घाटन सत्र 10 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया जाएगा तथा इस प्रतियोगिता का समापन समारोह 15 फरवरी को बिहार के महामहिम राज्यपाल फागु चौहान जी के द्वारा किया जाएगा। वहीं डीजीपी  के तैयारी की बैठक व निरीक्षण में महानिदेशक  बिहार सैन्य पुलिस  सह आयोजन समिति के सचिव एस.के. सिंघल,अपर पुलिस महानिदेशक अमरेंद्र कुमार अम्बेडकर , जितेंद्र सिंह गंगवार ,सुशील एम. खोपड़े ,आईजीअमृत राज ,आईजी परवेज अख्तरपारस नाथ ,डीआईजी(DIG) अनसुइया रण साहू ,बीएमपी-18 के कमाण्डेट पुष्कर आनंद व कमाण्डेन्ट पी.के.मंडल आदि मौजूद थे

Share This Article