मधुबनी में धनेश्वर महतो ने भरी हुंकार, कहा-‘वोट के लिए किसी की जान भी ले सकते हैं बीजेपी के लोग
सिटी पोस्ट लाइवः आज हवाई अड्डा फील्ड मधुबनी भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतों ने खूब हुंकार भरी।उन्होंने कहा कि एक इमानदार व्यक्ति ने सभी बेईमानों को रोड पर लाकर खड़ा कर दिया देश का गृहमंत्री यूपी का मुख्यमंत्री भारत के में जितने भी भारतीय जनता पार्टी के नेता है आज उनको दिल्ली के चुनाव में पर्चा बनवाने के लिए मजबूर कर दिया है घर-घर जाकर अमित शाह देश के गृहमंत्री है नहीं इनको पता इनकी गरिमा क्या है क्या है यह इनको सिर्फ यह पता है कि हमें तो वोट बैंक की चाहिए सीट कैसे जीतना है यह मतलब है देश की गरिमा का कोई ख्याल नहीं है देश में दंगे हो फसाद हो हिंदू लड़े मुसलमान लड़े और वैसे भी अमित शाह त्रिपुरा के एक आम सभा में कहा कि हिंदुस्तान में जितने दंगे होंगे उतना कमल खिलेगा तो ऐसी मानसिकता के लोग आज हमारे सप्ताह में बैठ गए हैं और देशभक्तों को यह लोग देशद्रोही कह रहे हैं असल में तो देशद्रोही यह लोग हैं जो देश में आग लगाने का काम कर रहे हैं.
सबसे बड़ा प्रमाण है कि आज जो प्रोटेस्ट साइन बाग में कर रहे हैं उनको भाजपा के एक मंत्री युवा को उसका के कह रहे हैं कि देश के गद्दारों को गोली मारो सालों को और कौन से जनता को प्रमाण की आवश्यकता है कि यह लोग अपनी वोट बैंक के लिए किसी की जान ले सकते हैं यह सबसे बड़ा प्रमाण है इसी तरीके से कन्हैया कुमार के ऊपर देशद्रोही का मुकदमा हार्दिक पटेल के ऊपर देशद्रोही का मुकदमा बृजेश रिजवानी के ऊपर मुकदमा हर विपक्षी नेता को देशद्रोही कहना जो हिटलर कहां करता था अपने विरोधियों को वही आर एस एस के लोग और भाजपा के लोग आज कहते हैं .
पहले किस समय में प्रोटेस्ट होता था तो सरकार प्रशासन तुरंत हरकत में आती थी लेकिन वर्तमान समय में यह लोग चाहते हैं कि प्रोटेक्ट हो ताकि हमारी हिंदू मुसलमान की दाल रोटी चलती रहे पूरी दुनिया में भारत का नाम 10 अंक गिरकर 91 स्थान पर चला गया है लोकतंत्र में लेकिन शर्म नहीं आती प्रधानमंत्री को गृहमंत्री को योगी आदित्यनाथ को