रालोसपा कार्यालय में मनी जगदेव प्रसाद की जयंती, नागमणि के सवाल पर चुप्पी साध गये ‘कुशवाहा’

City Post Live - Desk

रालोसपा कार्यालय में मनी जगदेव प्रसाद की जयंती, नागमणि के सवाल पर चुप्पी साध गये ‘कुशवाहा’

सिटी पोस्ट लाइवः पटना स्थित रालोसपा कार्यालय में आज शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती खूब धूमधाम से मनायी गयी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा भी जयंती समारोह के अवसर पर मौजूद थे। उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि जगदेव प्रसाद आजीवन दबे कुचले और पीड़ित लोगों के उत्थान के लिए संघर्ष करते रहे। उनको याद करने से हम सब को उनके बाकी काम को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है। हमलोगों की जिम्मेवारी है कि उनके बचे कामों को पूरा करें। हांलाकि उपेन्द्र कुशवाहा ने शहीद जगदेव प्रसाद के बेटे नागमणि के सवाल पर चुप्पी साध ली। उन्होंने कहा कि उनके बारे में मैं कुछ नहीं बोल सकता।

आपको बता दें कि नागमणि रालोसपा में नंबर दो की हैसियत रखा करते थे। वे पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष थे। लेकिन जब लोकसभा चुनाव के दौरान नागमणि और नीतीश कुमार की नजदीकियां बढ़ती दिखायी दी तो उपेन्द्र कुशवाहा ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। नागमणि जेडीयू में चले गये थे लेकिन बहुत जल्द हीं उनका जेडीयू से भी मोहभंग हो गया और हाल के दिनों में वे नीतीश कुमार पर खूब हमलावर भी रहे हैं।

Share This Article