सीमांचल के दौरे पर हैं डीजीपी गुप्तेश्वर पांडये, कई थानों में अचानक पहुंचे

City Post Live - Desk

सीमांचल के दौरे पर हैं डीजीपी गुप्तेश्वर पांडये, कई थानों में अचानक पहुंचे

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय आज सीमांचल के दौरे पर हैं। सीमांचल के कई थानों में आज वे अचानक पहुंचे थे। डीजीपी सुबह-सुबह कटिहार के रतौरा थाना पहुंचे, उसके बाद पूर्णिया के रानीपत्रा मुफ्फसिल थाना, रानीपटरा, सदर थाना पूर्णिया और जलालगढ़ थाने का औचक निरीक्षण किया। यहां के बाद डीजीपी अररिया जिला पहुंचे और अररिया के सदर थाना में आईजी और एसपी के साथ पहुंचे। फिर सदर थाना अररिया से नरपतगंज थाने पर हमला बोला बाद सुबह तकरीबन 11 बजकर 15 मिनट पर सुपौल के लिए रवाना हो गये।

आपको बता दें कि बिहार के डीजीपी इससे पहले भी अचानक थानों का निरीक्षण करते रहे हैं। वे आधी रात को कई थानों में जाकर निरीक्षण किया है और गड़बड़ी पाए जाने पर आॅन द स्पाॅट फैसला लिया है। डीजीपी के एक्शन की वजह से आधी रात को हीं कई थानेदार नप गये हैं जबकि बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित भी किया गया है।

Share This Article