पटना के दवा व्पयापारियों में हेलमेट गैंग का आतंक, पलक झपकते ही लूट लेते हैं.
सिटी पोस्ट लाइव :पटना में “हेलमेट गैंग” का आतंक है.सबसे ज्यादा आतंकित दवा व्यापारी हैं.दवा व्यापारियों को सबसे ज्यादा ये गैंग अपना निशाना बना रहा है. पिछले एक पखवारे के अंदर हेलमेट गैंग ने लूट की दो बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को बड़ी चुनौती दी है. हेलमेट पहने इस गैंग के दो अपराधी दवा दुकानों में घुसते हैं. पलक झपकते ही लूटपाट कर फरार हो जाते हैं. दानापुर के बाद शनिवार को पटना के रामकृष्णनगर में भी इस गैंग ने दो वारदातों को अंजाम दे दिया. दोनों जगहों पर एक ही मोड्स ऑपरेंडी के तहत गैंग ने लूट की घटनाओं को अंजाम दिया. ग्राहक के भेष में घुसना और लूट ले जाना की फिदरत रही है.
दो सदस्यीय हेलमेट गैंग ने 1 फरवरी की रात करीब 10 बजे रामकृष्णनगर थाना क्षेत्र के चांगर मोड़ पर मेडीकेयर दवा दुकान में दुकानदार मुकेश और अमित कुमार को पिस्टल की नोक पर लूट लिया. इस दो सदस्यीय गैंग में सबसे आगे पिस्टल लिए खड़ा अपराधी 23 नम्बर की जर्सी पहने हुए है. दानापुर अनुमंडल के रूपसपुर थाना क्षेत्रवके रुकनपुरा में भी भी संजीवनी दवा दुकान से पिछले 19 जनवरी की रात इसी 23 नम्बर की जर्सी पहने अपराधी ने अपने साथी के साथ मिलकर हेलमेट पहन दवा दुकान में घुसा और करीब 2 लाख लूटकर आराम से फरार हो गया.
जनवरी महीने में 40 लाख से ज्यादा केवल कैश लूट (Cash Loot) की घटनाएं पटना में हो चुकी हैं. यह गैंग पटना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है. एसएसपी ने 19 जनवरी की घटना के बाद अपराधियो की पहचान कर लेने का दावा करते हुए उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा किया था लेकिन उसके बाद भी लगातार यह गैंग लूट की वारदात को अंजाम देता जा रहा है. पटना के पुलिस कप्तान उपेन्द्र शर्मा ने गैंग की पहचान कर लेने और उनकी जल्द गिरफ्तारी का दावा तो किया है लेकिन पटना पुलिस अपने कप्तान के इस दावे को सही साबित कर पायेगी या नहीं इसको लेकर संशय बना हुआ है.