दस्तावेजों की जांच कर रिपोर्ट देने के लिए चार सदस्यीय जांच टीम का गठन: कुलपति

City Post Live
दस्तावेजों की जांच कर रिपोर्ट देने के लिए चार सदस्यीय जांच टीम का गठन: कुलपति
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: नीलांबर पीताम्बर विश्विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. एसएन सिंह ने कहा कि जिस सॉफ्टवेयर के माध्यम से परीक्षा परिणाम का कार्य आदि किया जाता है, उसे 21 लाख रुपये में खरीदा गया है। वार्षिक देखरेख करने के लिए भी सालाना 4 लाख 20 हज़ार रुपये दिया जा रहा है। यह सॉफ्टवेयर कंपनी ऑनलाइन है, जिसमें छेड़छाड़ की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। कुलपति ने शनिवार को यहां बताया कि इस सॉफ्टवेयर से संबंधित शिकायतें उनके संज्ञान में आईं हैं, जिस वजह से अब तक उक्त सॉफ्टवेयर कंपनी का विश्वविद्यालय ने नवीनीकरण नहीं किया है। उन्होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों से रिजल्ट के संबंध में पैसे मांगने की बात एक निजी न्यूज़ चैनल पर दिखाई गयी है, इससे संबंधित कोई शिकायत उनके समक्ष व संज्ञान में लायी गयी हैं।
कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय ने परीक्षा विभाग के सभी दस्तावेजों की जांच कर रिपोर्ट देने के लिए चार सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। इस टीम में प्रॉक्टर, अनिता सिन्हा, डॉ. कैलाश उरांव, डॉ. विमल कुमार व कुलानुशासक डॉ. वीके चौबे शामिल हैं।उक्त कमेेटी में रिपोर्ट प्राप्त होने पर सख्त कार्रवाही की जाएगी। कुलपति ने कहा कि जब से उन्होंने कार्यभार संभाला है, तबसे लेकर आज तक 99 प्रतिशत समस्या वे स्वयं ही सॉल्व करते हैं। आने वाले दिनों में समस्याएं नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली में आमूलचूल परिवर्तन कर उन्होंने विश्वविद्यालय को पटरी पर लायेे हैंं। कई लंबित योजनाओं को अमलीजामा पहनाया है। किसी भी विद्यार्थियों व विश्वविद्यालय के कर्मियों को कोई भी शिकायत हो वे मिलकर कर सकते हैं।

 

TAGGED:
Share This Article