रोहतास : अवैध बालू और पत्थर माफिया हो जाएं सावधान, नहीं चलेगा अवैध करोबार
सिटी पोस्ट लाइव : अवैध बालू के काला खेल पर आज एक बार फिर पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा अवैध बालू माफ़ियाओं पर बड़ी करवाई की गई। रोहतास पुलिस मुख्यालय डेहरी स्थित राष्ट्रीय राज मार्ग -2 (NH-2) पर अवैध बालू के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस छापेमारी अभियान में 30 ट्रैक्टर,दो ट्रक के अलावा आधे दर्जन से अधिक ट्रैक्टर के चालको को गिरफ्तार किया गया। पुलिस-प्रशासन द्वारा लगातार कारवाई के बावजूद भी बालू माफियाओं के द्वारा अवैध बालू का खेल थमने का नाम नही ले रहा है। बालू माफियाओं के ऊपर लगातर करवाई से बालू माफियाओं पर हड़कंप का माहौल व्याप्त हो गया है।
डेहरी एसडीम (SDM) लाल ज्योतिनाथ शाहदेव ने बताया की सात थाने की पुलिस को मिलाकार एक टीम गठित कर छापेमारी की गई है । इस कारवाई में 2 ट्रक 30 ट्रैक्टर सहित आधे दर्जन से अधिक ट्रैक्टर के चालको को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उन्होंने अवैध बालू और पत्थर माफ़ियाओं को चेताते हुए कहा कि हो जाए सावधान नही चलेगा अवैध बालू और पत्थर का काला करोबार।
अवैध बालू माफ़ियाओं के साथ-साथ अवैध पत्थर के खिलाफ लगातार अभियान चलता रहेगा किसी सूरते हाल नहीं होने दिया जाएगा अवैध बालू और पत्थर का कारोबार।
विदित हो कि डेहरी थाना अंतर्गत तेंदुआ बोरिंग में प्रशासन ने कुछ दिन पूर्व पत्थर के अवैध क्रशर को किया था ध्वस्त । तेंदुआ बोरिंग में कई माह से चल रहे अवैध पत्थर के क्रशर की सूचना पर पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीम कार्रवाई की थी जिसमे अवैध रूप से चल रहे तीन क्रशर मशीनों को ध्वस्त किया था। पूर्व में पुलिस व प्रशासनिक कार्रवाई के खौफ से विगत एक वर्षो से अवैध क्रशर व्यवसाय पूरी तरह बंद था। किंतु पुलिस व प्रशासन की व्यस्तता को देखते हुए पत्थर माफियाओं ने तेंदुआ बोरिंग सहित अन्य जगहों पर अवैध तरीके से क्रशर चलाना शुरू कर दिया।
जानकारी मिलते ही एसडीएम (SDM) डेहरी, लाल शाह ज्योति नाथ सहदेव, एसडीपीओ (SDPO) डेहरी,संजय कुमार के नेतृत्व में सीओ (CO) ,डेहरी गुलाम शाहिद,एस एचओ (SHO) डेहरी, सुबोध कुमार के साथ खनन विभाग व पुलिस प्रसासन की सँयुक्त टीम ने तीन क्रशरों को ध्वस्त किया था। इस दौरान तीन मशीन व जेनरेटर को भी जब्त किया गया था। बड़ी संख्या में पुलिस बल को आते देख पत्थर माफिया भागने में सफल हुए थे। आज की छापेमारी अभियान का नेतृव अनुमण्डल पदाधिकारी (SDM) डेहरी लाल ज्योतिनाथ शाहदेव एवं अनुमण्डल अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) सह अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) संजय कुमार कर रहे थे. वहीं इस करवाई में प्रशिक्षु आईपीएस (IPS) शौर्य सुमन, सहायक अनुमण्डलाधिकारी (ASDM) डेहरी , विवेक चंद्र पटेल, डेहरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट