अंचल स्तर के लंबित मामलों के कार्यों का निपटारा करें ससमयः नैन्सी सहा
सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में भू-अर्जन, भू-हस्तांतरण, जिला नीलाम पत्र, विभिन्न न्यायालयों से लंबित मामले एवं राजस्व संग्रहण से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी। इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न विभाग द्वारा अंचलों में चलायी जा रही योजनाओं की अद्यतन स्थिति से अवगत हुई। इसके अलावे उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को निदेशित किया गया कि जिनके अंचलों में योजनाओं हेतु जमीन हस्तांतरण से संबंधित कार्य लंबित चल रहा है, वहां ग्रामीणों से बातचीत करते हुए ग्रामसभा, आदि का आयोजन करते हुए कार्यों को अविलब पूर्ण कराये एवं सभी का अभिलेख जल्द से जल्द उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराए। समीक्षा बैठक के क्रम में उपायुक्त नैन्सी सहाय ने हसडीहा, मोहनपुर रेल लाइन के चल रहे कार्यों एवं वहां के लोगों को दिये जाने वाले मुआवजे की राशि की वास्तुस्थिति से अवगत हुई। इसके अलावे उन्होंने वर्तमान समय में पुनासी जलाशय परियोजना के चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यपालक अभियंता को निदेशित किया कि बचे हुए कार्य को सही तरीके से ससयम पूर्ण कर इसकी रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें।
बैठक के दौरान उपायुक्त नैन्सी सहाय ने सभी अंचलाधिकारियों को निदेशित किया गया कि विभिन्न विभागों को आवंटित सरकारी भूमि हस्तांतरण से संबंधित मामलों का समय रहते निष्पादन करायें। साथ हीं उन्होंने अवैध जमाबंदी पर त्वरित सुनवाई करते हुए अवैध पाये जाने की स्थिति में सभी को रद्द करने, दाखिल खारिज के मामलों में समय सीमा के अंदर दाखिल खारिज का कार्य पूर्ण करने का निर्देश अंचलाधिकारियों को दिया। इसके अलावा उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने प्रतिबंधित श्रेणी की भूमि की सूची उपलब्ध कराने, गेजर खतियान में दर्ज वन भूमि की प्रति को अभिप्रमाणित कर उपलब्ध कराने, नीलाम पत्र वादों में त्वरित सुनवाई करते हुए वसूली करने हेतु अग्रेतर कार्रवाई करने का निदेश सभी अंचलाधिकारियों को दिया। साथ हीं सभी अंचलाधिकारी को निदेशित करते हुए कहा कि विभिन्न योजनाओं हेतु जमीन के चयन में सरकारी जमीन को प्राथमिकता दी जाय। अगर कही किसी अंचल में निर्धारित मापदंड के अनुसार सरकारी जमीन नही मिल पा रही है तो ऐसी स्थिति में गोचर या फिर अन्य किस्म की जमीनों का चयन किया जाय। इसके अलावे बैठक के दौरान उन्होंने राजस्व संग्रहण से संबंधित राजस्व वसूली में तेजी लाने हेतु सभी राजस्व पदाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त नैन्सी सहाय ने सभी अंचलाधिकारी को निदेशित किया कि की उनके अंचल में विभाग वाइज जो भी योजनाए चल रही है, सभी का प्रगति प्रतिवेदन जिला द्वारा उपलब्ध कराए गए फॉर्मेट में जल्द-से-जल्द अनुमंडल कार्यालय में जमा कराए, ताकि अनुमंडल अधिकारी द्वारा उन सारे रिपोर्टो का सत्यापन करते हुए उपायुक्त कार्यलय को ससमय उपलब्ध कराया जा सके। इसके अलावे उपायुक्त ने 30 दिनों एवं 90 दिनों से अधिक दिनों से म्युटेशन से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए सभी लंबित मामलों के निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। साथ हीं सर्वोच्च एवं उच्च न्यायालयों में राजस्व से संबंधित लंबित मामलों की भी समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि इन मामलों के निष्पादन हेतु प्रति-शपथ पत्र दायर किया जाय। पशु शरण स्थल निर्माण, गोकुल ग्राम विकास केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण एवं केंद्रीय भंडारण हेतु गोदाम निर्माण आदि हेतु जमीन हस्तांतरण से संबंधित कार्यो की समीक्षा करते हुए उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने अधिकारियों को निदेशित किया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें, ताकि ससमय कार्यों को पूर्ण किया जा सके।बैठक में उपरोक्त के अलावे अपर समाहर्ता चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर विशाल सागर, मधुपर योगेंद्र साव, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी उमाशंकर प्रसाद, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता, सभी अचंलाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।