झारखंड के अस्पतालों की आधारभूत संरचना को दुरूस्त किया जायेगा : बन्ना गुप्ता
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्य के स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य के अस्पतालों की आधारभूत संरचना को दुरूस्त करना उनका पहला प्रयास होगा। गुप्ता ने अपने विभाग की जिम्मेदारी संभालने के बाद कहा कि राज्य में चिकित्सकों की कमी है और इस पर गंभीरतापूर्वक काम करना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार का दायित्व शासन करना नहीं, बल्कि सेवा करना है। सरकार के कामों का फलाफल लोगों को मिलेगा, यह विश्वास दिलाते हैं। क्योंकि हमारी सरकार विज्ञापन के माध्यम से सस्ती लोकप्रियता हासिल नहीं करेगी, बल्कि काम कर जनता के विश्वास को जीतेगी। गुप्ता ने कहा कि वह यहां मानवीय दृष्टिकोण से काम करने आये हैं और अधिकारियों के साथ समन्वय कर विभाग की कमियों को दूर करेंगे। लोकतंत्र में लोक के तहत मेरा काम सेवा का है और शासन का काम तंत्र के तहत अधिकारी करेंगे।