बेगूसराय : 5 दिनों से जारी सत्याग्रह आंदोलन के बीच बिहार केसरी की मनाई गई पुण्यतिथि
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में गढ़पुरा नमक सत्याग्रह स्थल पर बिहार केसरी श्री कृष्ण सिंह के स्मारक निर्माण की मांग को लेकर पिछले 5 दिनों से सत्याग्रह आंदोलन चल रहा है. आज श्री कृष्ण की 60 वीं पुण्यतिथि भी सत्याग्रह स्थल पर मनाई गई. आज सत्याग्रह आंदोलन में भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सर्वेश कुमार, भाकपा नेता अनिल कुमार अंजान और कांग्रेस के विधानसभा पूर्व प्रत्याशी राकेश कुमार समेत कई दलों के वरिष्ठ नेताओं ने इसमें हिस्सा लिया. दरअसल नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा समिति के राजीव कुमार के द्वारा 27 जनवरी से डीएम ऑफिस पर स्मारक निर्माण को लेकर सत्याग्रह आंदोलन चलाया जा रहा है। सत्याग्रह आंदोलन को अब विभिन्न राजनीतिक दलों का समर्थन भी मिलने लगा है. नमक सत्याग्रह स्थल पर पहुंचे विभिन्न दलों के नेताओं ने जिला प्रशासन और बिहार सरकार से नमक सत्याग्रह स्थल पर श्री कृष्ण सिंह के याद में स्मारक बनाने की जहां मांग की वहीं पर्यटन स्थल के रूप में उसे विकसित करने की भी मांग की.
सीपीआई नेता अनिल कुमार अंजान और कांग्रेस नेता राकेश सिंह ने कहा कि आज श्री बाबू के कर्मभूमि बेगूसराय में उनके स्मारक के लिए लोगों को धरना देना पड़ रहा है या शर्म की बात है. अगर यह मांग पूरी नहीं हुई तो लाल झंडा के तले जमीन पर कब्जा करने का कार्य किया जाएगा. कांग्रेस नेता और भाजपा नेताओं ने भी प्रशासन से स्मारक बनाने की मांग की ताकि श्री कृष्ण जिन्होंने बेगूसराय को औद्योगिक राजधानी का दर्जा दिलाया. श्री कृष्ण सिंह ने गढ़पुरा में जिस स्थान पर नमक सत्याग्रह आंदोलन कर अंग्रेजों को चुनौती दी थी आज वह स्थान अपनी पहचान खो रहा है वहां भव्य स्मारक बने इसके लिए आंदोलन किया जा रहा है. बिहार सरकार ने भी 2 करोड़ 68 लाख रुपए आवंटित कर जमीन अधिग्रहण का स्मारक बनाने की घोषणा की थी लेकिन आज तक स्मारक का निर्माण नहीं हो पाया.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट