हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल के सदस्यों के बीच विभागों का बंटवारा

City Post Live

हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल के सदस्यों के बीच विभागों का बंटवारा

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल के सदस्यों के बीच बुधवार को विभागों का बंटवारा कर दिया गया। मुख्यमंत्री की अनुशंसा पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से सहमति मिलने के बाद इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गयी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास कार्मिक, मंत्रिमंडल सचिवालय और वैसे सारे विभाग रहेंगे, जिनका प्रभार किसी अन्य विभागों को आवंटित नहीं किया गया है।  विभागों के बंटवारे में सबसे दिलचस्प बात यह है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फिलहाल गृह, पथ निर्माण, भवन निर्माण,नगर विकास, ऊर्जा , निगरानी और जल संसाधन जैसे अन्य महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेवारी अपने पास रखी है। वहीं कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के पास वित्त, खाद्य आपूर्ति, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य और कृषि विभाग गया है, जबकि राजद कोटे के एक मंत्री को श्रम विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गयी है। वहीं झामुमो कोटे के मंत्रियों के पास  कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, निबंधन, शिक्षा, उत्पाद एवं मद्य निषेध, समाज कल्याण व महिला बाल विकास और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गयी है।
कांग्रेस के आलमगीर आलम को ग्रामीण विकास, पंचायती राज एवं एनआरईपी (विशेष प्रमंडल) विभाग, रामेश्वर उरांव को वित्त, वाणिज्यकर, खाद्य सार्वजनिक वितरण तथा उपभोक्ता मामले विभाग, राजद कोटे से मंत्री बने सत्यानंद भोक्ता को श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण, झामुमो कोटे मंत्री बने चंपई सोरेन को अनुसूचित जनजाति, जाति व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, हाजी हुसैन अंसारी को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग व निबंधन, जगरनाथ महतो को स्कूली शिक्षा व उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, जोबा मांझी को समाज कल्याण एवं महिला बाल विकास, कांग्रेस कोटे के मंत्री बन्ना गुप्ता को स्वास्थ्य व आपदा प्रबंधन तथा बादल को कृषि,पशुपालन व सहकारिता एवं मत्स्य विभाग और झामुमो कोटे के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का प्रभार सौंपा गया है।

Share This Article