इस दिन जारी होगा बिहार बोर्ड का रिजल्ट, शिक्षा मंत्री ने इस बार कोई गड़बड़ी नहीं
सिटी पोस्ट लाइव : मैट्रिक और इंटर की रिजल्ट में लगातार हो रही देरी से छात्रों में खासा रोष दिखाई दे रहा है. बच्चों का कहना है कि बिहार बोर्ड अपनी परीक्षाएं सबसे पहले लेती है लेकिन रिजल्ट जारी करने में इतनी देर क्यों. इस मामले में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट लगभग तैयार है और जून के पहले हफ्ते में जारी किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि रिजल्ट में किसी गड़बड़ी को रोकने के लिए तमाम पहलूओं का ध्यान रखा जा रहा है. बता दें कि रिजल्ट में गड़बड़ी के कारण पहले सरकार की काफी बदनामी हो चुकी है. जिस कारण इस बार सरकार पूरी एहतियात बरत रही है.
लेकिन रिजल्ट की देरी से ना सिर्फ बच्चे परेशान हैं बल्कि उनके परिजन भी बेहद खफा हैं. बता दें कि मैट्रिक और इंटर परीक्षा पर ही छात्रों का भविष्य निर्धारित होता है कि वे किस कॉलेज और यूनिवर्सिटी में दाखिला लेंगे. जिसके बाद बच्चों के परिजन भी उनके एडमिशन की तैयारियां रिजल्ट के आधार पर करते हैं. लेकिन रिजल्ट में देरी के कारण छात्रों को डर सता रहा है कि कहीं अच्छे कॉलेजों में सीट फूल न हो जाए. ऐसी परिस्थिति में छात्रों को काफी परेशानी हो सकती है.
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट पहले मई के दूसरे सप्ताह में जारी करने की बात कही थी. फिर यह तारीख 24 मई तक बढ़ गई और अब यह जून के पहले सप्ताह में आने की बात शिक्षा मंत्री कह रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले दो सालों में बिहार बोर्ड के रिजल्ट में भारी गड़बड़ी हुई थी, जिस कारण इस बार ज्यादा ऐहतियात बरता जा रहा है. ख़बरों के मुताबिक़ बिहार बोर्ड टॉप 100 परीक्षार्थियों की कॉपियां तथा उनके कागजात की जांच फिर से कर रही है ताकि इस बार कोई गड़बड़ी ना हो. इसके साथ ही परीक्षार्थियों की कॉपियां तथा उनके कागजात की भी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- सावधान! बिहार बोर्ड के इंटर परीक्षार्थियों के नंबर बढवाने का लालच दे रहे हैं ठग