कल नीतीश ने कहा जेडीयू ट्वीट वाली पार्टी नहीं है और दिल्ली चुनाव में ट्वीटर है जेडीयू का हथियार

City Post Live - Desk

कल नीतीश ने कहा जेडीयू ट्वीट वाली पार्टी नहीं है और दिल्ली चुनाव में ट्वीटर है जेडीयू का हथियार

हिंदी इंडियाः कल जब सीएम आवास पर जेडीयू की अहम बैठक खत्म हुई तो सीएम नीतीश कुमार ने ‘प्रशांत किशोर पर अपना हमला शुरू किया। नीतीश ने कहा कि कोई ट्वीट कर रहा है तो करता रहे हमें इससे कोई मतलब नहीं है। जेडीयू इटेलेक्चुयल की पार्टी नहीं है, जेडीयू ट्वीट वाली पार्टी नहीं है। लेकिन जिस ट्वीट से नीतीश कुमार को इतनी चिढ़ है उसी ट्वीट के सहारे उनकी पार्टी दिल्ली का चुनाव लड़ रही है। दिल्ली चुनाव में जेडीयू के चुनाव प्रभारी संजय झा ने ट्वीटर को चुनावी हथियार बनाया है। एक नहीं संजय झा ने दर्जनभर से ज्यादा ट्वीट किये हैं और सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।

अपने ताजा ट्वीट में सजय झा ने दिल्ली के संगम बिहार की एक पानी के टैंकर वाली तस्वीर पोस्ट की है और लिखा है-‘जनता की लगी कतार, पानी पर मचा हाहाकार। ये 21वीं सदी के संगम विहार की तस्वीर है। टैंकर से पानी के पाइप नहीं, लोगों के प्रजातांत्रिक अधिकार को डंसने वाले सांप हैं। दिल्ली की आवाम इस बार इनसे बांधकर आम आदमी पार्टी सरकार का बिस्तर गोल करेगी। अपने दूसरे ट्वीट मंें संजय झा ने दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाये हैं। संजय झा ने दर्जनभर से ज्यादा ट्वीट किये हैं। सवाल है कि नीतीश कुमार को अगर ट्वीट से इतनी चिढ़ है तो उनकी पार्टी ने दिल्ली के चुनाव में ट्वीट को चुनावी हथियार क्यों बना लिया है?

Share This Article