शरजील इमाम पर बोले CM नीतीश, देश के टुकड़े-टुकड़े कर देने की किसी में हिम्मत नहीं…

City Post Live

शरजील इमाम पर बोले CM नीतीश, देश के टुकड़े-टुकड़े कर देने की किसी में हिम्मत नहीं …

सिटी पोस्ट लाइव : पटना में मुख्यमंत्री आवास में हुई आज पार्टी की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शरजील इमाम पर बड़ा बयान दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि आज किसी में इतनी हिम्मत नहीं है कि देश को टुकड़े-टुकड़े कर दे. नीतीश कुमार ने देश विरोधी बयान देने के आरोपी शरजिल इमाम को लेकर पूछे गए सवाल पर जबाव देते हुए कहा कि आज देश में किसी की इतनी हिम्मत नहीं की देश के टुकड़े-टुकड़े कर दे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो कानून तोड़ेगा उसके खिलाफ कानूनी कारवाई होगी. शर्जिल ने अगर देश के खिलाफ बयान दिया है तो कानून के तहत पुलिस ने मुक़दमा दर्ज किया होगा और कानून के हिसाब से कारवाई होगी.गौरतलब है कि शर्जिल इमाम फरार है और उसकी गिरफ्तारी को लेकर पिछले दो दिनों से बिहार समेत देश भर में छापेमारी चल रही है. हालांकि आज जिस समय मुख्यमंत्री उसके ऊपर बयांन दे रहे थे, वह बिहार में ही गिरफ्तार हो चूका था.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो देशद्रोह का काम करेगा, उसके साथ कानून निबटेगा .इस मामले को राजनीति से जोड़ना ठीक नहीं. गौरतलब है कि विपक्ष देश तोड़ने का बयान देकर  देशद्रोही होने का आरोप झेल रहे शरजील इमाम के पक्ष में विपक्ष खुलकर आ गया है.उसका परिवार तो उसके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगा ही रहा है साथ ही विपक्ष नेता भी उसकी वकालत कर रहे हैं.

Share This Article