माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आज, परीक्षा को लेकर हुए हैं अहम् बदलाव.

City Post Live

माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आज, परीक्षा को लेकर हुए हैं अहम् बदलाव.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार बोर्ड की ओर से माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) आज हो रही है. दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी. इस परीक्षा के लिए राज्य में कुल 317 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें 2,47, 241 अभ्यर्थी शामिल होंगे.1,81,738 अभ्यर्थी पहली पाली में और 65,503 अभ्यर्थी दूसरी पाली में शामिल होंगे. सुरक्षा को लेकर सभी छात्रों की बॉयोमीट्रिक हाजिरी होगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किये जा चुके हैं. परीक्षा खत्म होने के बाद परीक्षार्थी अपना प्रश्नपत्र बुकलेट अपने साथ ले जा सकेंगे.

पटना में कुल 29 केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें प्रथम पाली में 17,517 व दूसरी पाली में 8851 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले दंडाधिकारी की उपस्थिति में खोला जाएगा. प्रश्न पत्र खोलते समय केंद्राधीक्षक एवं दंडाधिकारी का हस्ताक्षर व समय दर्ज होगा. लिखने-पढ़ने में असमर्थ दिव्यांग अभ्यर्थियों को नियमानुसार लेखक उपलब्ध कराए जाएंगे. ऐसे अभ्यर्थियों को प्रति घंटा 10 मिनट अधिक समय दिया जाएगा.यानी 25 मिनट अतिरिक्त समय मिलेगा.

प्रश्नपत्रों के 10 सेट बनाए गए हैं. परीक्षा संचालन में किसी प्रकार परेशानी से निपटने के लिए बोर्ड ने तीन अधिकारियों की टीम बनाई  है. इसके अलावा कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गए हैं. कंट्रोल रूम का नंबर भी सभी केंद्राधीक्षकों को दिया गया है.

Share This Article