अब ललन सिंह के निशाने पर हैं प्रशांत किशोर, कहा-‘पार्टी में वैल्यू बढ़ाने के लिए सब कर रहे हैं ‘पीके’
सिटी पोस्ट लाइव : जेडीयू नेता प्रशांत किशोर ने हाल के दिनों में कई बयान ऐसे दिये हैं जिससे उनकी पार्टी जेडीयू उनसे नाराज बतायी जाती है। सीएबी और सीएए को लेकर उनके दिये बयानों की वजह से जेडीयू में खासी नाराजगी है और कहा जा रहा है कि सिर्फ पार्टी के कुछ बड़े नेता हीं नहीं बल्कि पार्टी के मुखिया नीतीश कुमार भी उनसे नाराज हैं। प्रशांत किशोर का बयान उन पर कितना भारी पड़ा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वे अपनी पार्टी में साइड लाइन नजर आने लगे हैं और अब पार्टी के बड़े नेता लगातार उन पर निशाना साध रहे हैं।
पहले जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि वे नीतीश कुमार से मिलकर प्रशांत किशोर के खिलाफ कार्रवाई की बात करेंगे और अब जेडीयू सांसद ललन सिंह ने उनपर हमला किया है। ललन सिंह ने कहा है कि ऐसे लोगों का असल मकसद अपनी पार्टी के नेता पर दबाव बनाकर खुद की अहमियत बनाए रखना होता है। इशारों ही इशारों में ललन सिंह ने यह आरोप लगा दिया है प्रशांत किशोर नीतीश कुमार पर इस लिए दबाव बना रहे हैं ताकि खुद पीके की अहमियत बनी रहे।
ललन सिंह ने पीके को निशाने पर लेते हुए कहा कि यहीं सोच में मौलिक अंतर हैं। आप जितना अपने पार्टी के नेता मजबूत बनाते पार्टी भी उतनी मजबूत होती है। नेता की मजबूती का फायदा सभी को मिलता है। पर कुछ लोगों को ये बात समझ में नहीं आती।ऐसे लोगों को केवल अपना फायदा ही दिखता है पार्टी हित की बात नहीं सोचते। उन्होनें कहा कि दिल्ली में हम गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं । बीजेपी हमारी सहयोगी पार्टी है हमें मिलजुल कर उसे समर्थन करना है।