नवोदय विद्यालय के जमीन का अधिगम करने पहुंचे प्रशासन का किसानों ने किया जमकर विरोध
सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना से सटे बिहटा में नवोदय विद्यालय बनने का रास्ता लगभग साफ हो गया है. वर्षो से जिस जमीन पर किसान अपना दखल कब्जा जमाए थे, उसपर आज बिहटा अंचलाधिकारी द्वारा नापी कराकर नवोदय को सौंप दिया गया. बाकायदा सीओ ने बेडौली मौजा में पड़ने वाले लगभग तीन एकड़ जमीन पर नवोदय का बोर्ड लगवा दिया और किसानों को उनके जमीन से बेदखल कर दिया. एक तरफ किसान विरोध करते रहे, दूसरी तरफ पुलिस के बल पर उनके जमीन पर घेराबंदी होती रही. दरसअल जिस जमीन पर किसानों का विरोध है उस जमीन को वर्षो पहले उनके पूर्वजों ने माचा बाबा को महाविद्यालय खोलने के लिए दान दिया था. जब माचा बाबा ने स्वयं महाविद्यालय नही खोला तो धीरे धीरे दान देने वाले रैयत अपना जमीन पर कब्जा करने लगे.
बाद में कुछ जमीन को बिहार के महामहिम राज्यपाल को महाविद्यालय खोलने के लिए रजिस्ट्री कर दे दी गई. वही जमीन नवोदय को सौंपा गया है. किसानों का कहना है कि पुलिस के बल पर सरकार हमारी जमीन हमसे छीन रही है. जबकि इसमें हमसे हमारी कभी सहमति नहीं ली गयी. वहीं बिहटा सीओ ने बताया कि सारे किसानों की जमाबंदी रद्द करने का आदेश कब का दिया जा चुका है. यह जमीन नवोदय विद्यालय को दिया गया है, जिसपर आज नापी कराकर उसे हैंडओवर किया जा रहा है. यदि किसानों को कोई आपत्ति है तो वे सक्षम न्यायालय में अपनी बात रख सकते है. जैसा माननीय न्यायालय का आदेश होगा उसका पालन किया जायेगा.
पटना ग्रामीण से निशांत कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.