प्रशांत किशोर के बगैर बनेगी जेडीयू की चुनावी रणनीति, सीएम की बैठक में नहीं होंगे शामिल

City Post Live - Desk

प्रशांत किशोर के बगैर बनेगी जेडीयू की चुनावी रणनीति, सीएम की बैठक में नहीं होंगे शामिल

सिटी पोस्ट लाइवः 2015 के विधानसभा चुनाव में भले हीं प्रशांत किशोर ने भले हीं जेडीयू के चुनावी रणनीतिकार की भूमिका निभाई थी लेकिन 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू की रणनीति प्रशांत किशोर के बिना हीं बनेगी। कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पार्टी के नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा करने वाले हैं और दिलचस्प यह है कि इसमें पार्टी के नेता और रणनीतिकार प्रशांत किशोर शामिल नहीं होगे। जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के विधायकों, सांसदों समेत तमाम पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों को चुनावी रणनीति पर चर्चा के लिए बुलाया है।

मुख्यमंत्री आवास में मंगलवार को यह अहम बैठक होगी लेकिन चुनावी रणनीति पर चर्चा में असल रणनीतिकार प्रशांत किशोर शामिल नहीं होंगे। जेडीयू के अंदरूनी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रशांत किशोर ने इस बैठक से दूरी बना ली है। सूत्रों के मुताबिक जेडीयू की बैठक में प्रशांत किशोर को शामिल होने का न्योता नहीं दिया गया है।

आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर लगातार पार्टी लाइन से अलग हटकर बयानबाजी कर रहे हैं। जेडीयू के कई नेता अब प्रशांत किशोर के खिलाफ खुलकर सामने आ गये हैं। दो दिन पहले ही जेडीयू नेता अजय आलोक ने प्रशांत किशोर पर कार्रवाई करने की मांग रखी थी। अजय आलोक ने ट्वीट करके जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और श्रक्न् के राष्ट्रीय महासचिव पवन वर्मा को थेथर करार दिया था।

Share This Article