सुमित कुमार सिंह को फँसाया जा रहा है सवर्ण सेना बर्दास्त नहीं करेगी- भागवत शर्मा
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह के बेटे पूर्व विधायक सुमित सिंह का गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। इसको लेकर बिहार की राजनीति गरमा गयी है। सुमित सिंह के समर्थन में अब सवर्ण सेना खड़ी हो गयी है। सवर्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भागवत शर्मा ने बताया की एक बड़ी साजिश के तहत सुमित कुमार सिंह को फँसाया जा रहा है सुमित सिंह हमेशा जनता के सुख दुख में साथ खड़े रहने वाले इंसान हैं पहले एक साजिश के तहत अनंत सिंह को फँसाया गया अब बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह एवं उनके बेटे पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह को एक साजिश के तहत फँसाया जा रहा है मुंगेर प्रशासन एक दबंग नेता के इशारे पे चलती है एक रोड छाप लफुआ को प्रशासन उठाकर गन्दी साजिश बो रही है।
भागवत शर्मा ने बताया कि जदयू में होते भी सवर्ण समाज के इस समर्पित युवा नेता को दबाया जा रहा है अगर नीतीश कुमार की सरकार ने इसी तरह वेगुनाहो को फँसाने का काम करते रही तो पूरा सवर्ण समाज निर्णय लेने पे विवश हो जाएगा। भागवत शर्मा ने बताया की सवर्ण सेना सुमित कुमार सिंह के साथ है अगर गन्दी साजिश की गई तो बिहार से नीतीश कुमार को उखाड़ फेकेंगे।