रिम्स में लालू से मिलीं राबड़ी, मुलाकात की तस्वीर भी आयी सामने

City Post Live - Desk

रिम्स में लालू से मिलीं राबड़ी, मुलाकात की तस्वीर भी आयी सामने

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी रांची रिम्स में इलाजरत अपने पति लालू प्रसाद यादव से मिली हैं। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की मुलाकात की तस्वीर भी सामने आ गयी है। इस तस्वीर में लालू सफेद स्वेटर और राबड़ी शाॅल ओढ़कर बैठी हैं। जेल प्रशासन की विशेष अनुमति के बाद पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने लालू यादव से मुलाकात की है। राबड़ी देवी लालू यादव के साथ वार्ड के बाहरी बरामदे में बैठ कर बातचीत की.

उन दोनों के अलावे वहां पर दूसरा कोई नहीं दिख रहा हालांकि वहां पर कई कुर्सियां लगी हुई है. उन दोनों के अलावे वहां पर दूसरा कोई नहीं दिख रहा हालांकि वहां पर कई कुर्सियां लगी हुई है. बता दें कि लालू के मुख्यमंत्री रहने के दौरान पशुपालन विभाग में 900 करोड़ रुपये से ज्यादा का चारा घोटाला किया गया था. इस घोटाले से जुड़े चार मामलों में कोषागार से फर्जी धन निकासी के दोष में लालू को सजा हुई है. इनमें दो मामले चाईबासा कोषागार के हैं, जबकि एक-एक मामला दुमका व देवघर कोषागार का है.

Share This Article