रांची जा रही हैं पूर्व सीएम राबड़ी देवी, लालू से पहली बार करेंगी मुलाकात?
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आज रांची जा रही हैं। वे रांची के रिम्स में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करेंगे। लालू के जेल जाने के बाद लालू और राबड़ी की यह पहली मुलाकात होगी। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लंबे वक्त से बीमार हैं और रांची के रिम्स में उनका इलाज चल रहा है।
लालू की पार्टी और उनके परिवार के लोग लगातार रिम्स जाकर उनसे मुलाकात करते रहे हैं। तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव कई बार रांची के रिम्स के जाकर लालू से मिले हैं। हाल के दिनों में तो तेजस्वी ने कई मुलाकातें रिम्स में लालू के साथ की है। लालू के परिवार के लोग भी हाल के दिनों में कई बार उनसे मुलाकात कर चुके हैं लेकिन लालू के जेल जाने के बाद राबड़ी अब तक उनसे नहीं मिली थी।
हाल के दिनों में राबड़ी ट्वीटर पर खुब एक्टिव हैं। लालू अपने चिर-परिचित अंदाज में अपने सियासी दुश्मनों पर लगातार हमलावर हैं तो दूसरी तरफ राबड़ी देवी लगातार भोजपुरी में ट्वीट कर हमलावर हैं।