असम से भारत को अलग करने वाले भड़काउ भाषण पर जेएनयू छात्र पर राजद्रोह का केस

City Post Live - Desk

असम से भारत को अलग करने वाले भड़काउ भाषण पर जेएनयू छात्र पर राजद्रोह का केस

सिटी पोस्ट लाइवः एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें असम को भारत से अलग करने की बात कही जा रही थी। इस कथित वीडियो में जेएनयू के छात्र शरजील इमाम हीं यह कहते दिख रहे हैं कि असम को भारत से अलग करेंगे। अब उन पर यूपी और असम दोनों जगहों पर केस दर्ज हो गया है।अलीगढ़ क एसएसपी के अनुसार 16 जनवरी को जेएनयू में प्रदर्शन में ये भड़काऊ बातें कही गई थीं, जिस पर राजद्रोह का केस दर्ज हुआ है। उसका शाहीन बाग में प्रदर्शन से भी लिंक बताया जा रहा है।गौरतलब है कि शरजील इमाम के विवादित वीडियो वायरल होने के बाद उसके बारे में कई खुलासे हुए।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शरजील इमाम शाहीन बाग, अलीगढ़, कानपुर समेत कई शहरों में घूम चुका है और सीएए की आड़ में लोगों को भड़का भी रहा है।सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस के सीनियर अफसरों के मुताबिक, शरजील इमाम पटना या फिर बिहार के जहानाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है और जेएनयू से आईपीएस स्कॉलर है। पुलिस की अबतक की जांच के मुताबिक, जामिया हिंसा के पहले शरजील इमाम काफी एक्टिव था, हिंसा के बाद शाहीन बाग धरने के मुख्य आयोजनकर्ताओं में से एक था, बाद में धरना कुछ लोकल नेताओं ने हाईजैक कर लिया। पुलिस के अनुसार, शरजील कुछ दिन से शाहीन बाग में नजर नहीं आ रहा है.और कही अंडर ग्राउंड हो गया है।

आपको बता दें कि इस पूरे मामले पर गिरिराज सिंह ने एक ट्वीट भी किया था। उन्होंने उस भाषण का कथित वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था ये कहते हैं सभी का खून शामिल है यहां की मिट्टी में। किसी के बाप का हिन्दुस्तान थोड़ी है। इन गद्दारों की बात सुनकर कैसे मान लूं कि इनका खून शामिल है यहां की मिट्टी में?? कह रहा है असम को काटकर हिंदुस्तान से अलग कर देंगे।

Share This Article