रांची को 40 नए कोर्ट भवन की सौगात, हर मामले में कैदियों को कोर्ट लाना जरूरी नहीं

City Post Live
रांची को 40 नए कोर्ट भवन की सौगात, हर मामले में कैदियों को कोर्ट लाना जरूरी नहीं
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजधानी रांची को 40 नए कोर्ट भवन की सौगात मिली है। इसका उद्घाटन  झारखंड के चीफ जस्टिस डॉ. रविरंजन ने किया और कोर्ट परिसर में अन्य न्यायाधीशों के साथ मिलकर पौधे भी लगाए। 40 नए कोर्ट रूम बनने से केसों का अब जल्द निबटारा होगा। सभी कोर्ट रूम आधुनिक सुविधाओं से लैस है। सभी रूम में वीडियो कॉंन्फ्रेंसिंग की सुविधा है, जिससे कैदियों को हर मामले में कोर्ट लाना जरूरी नहीं होगा। चीफ जस्टिस ने नए भवन का निरीक्षण करने के बाद  कहा कि इसमें न्याय की अविरल धारा बहे। ये इमारत नई गाथा लिखेगी, जिससे हर किसी को सुविधा होगी और हर मामले में कैदियों को कोर्ट लाना जरूरी नहीं होगा।

 

Share This Article