RJD पर भारी पड़ रहा जगदानंद का अनुशासन, दो महिला विधायकों की कर दी फजीहत

City Post Live

RJD पर भारी पड़ रहा जगदानंद का अनुशासन, दो महिला विधायकों की कर दी फजीहत.

सिटी पोस्ट लाइव : राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं और नेताओं को जगदानंद सिंह का अनुशासन का पाठ बहुत खटकने लगा है.उन्हें लगा रहा है कि अनुशासान के बहाने जगदानंद सिंह पार्टी नेताओं और कार्यकार्ताओं को अपमानित कर रहे हैं. दरअसल, शुक्रवार को RJD दफ्तर में आयोजित कर्पूरी ठाकुर जयंती के दिन पार्टी की  दो महिला विधायकों के साथ जो कुछ हुआ उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.उनकी एक छोटी सी भूल को एक बड़ा अपराध जगदानंद सिंह ने घोषित कर दिया और उसकी सजा जो उन्हें मिली उसे वो जीवन भर भुला नहीं पाएगीं.

दरअसल पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित आरजेडी कार्यालय में शुक्रवार को कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह मनाई जा रही थी. इन दोनों महिला विधायकों का कसूर बस इतना था कि वो बिना इजाजत के अपने नेता तेजस्वी यादव से मिलने मंच पर चढ़ गईं. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को यह रास नहीं आया. उनकी नजरों में ये अनुशासन तोड़ने वाली बात थी. आरजेडी के अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने उन्हें सबके सामने बहुत बुरी तरह से डांट फटकार लगानी शुरू कर दी. भरी सभा में खुद की फजीहत होते देख शर्म से दोनों महिला विधायक पानी-पानी हो गईं. लेकिन जगदानंद सिंह को अपनी गलती का अहसास नहीं हुआ.वो तब तक उन्हें डांटते रहे जब तक कि उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ. बाद में दोनों महिला विधायक डांट सुनकर चुपचाप मंच से नीचे उतर गईं.

ये दोनों महिला विधायक पार्टी की युवा और जुझारू नेत्री हैं. एक बांका जिले की कटोरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक स्वीटी सीमा हेम्ब्रम ( आदिवासी )हैं तो दूसरी पटना से सटे मसौढ़ी की महिला विधायक रेखा देवी (रेखा पासवान) हैं. जब से जगदानंद सिंह ने बिहार आरजेडी की कमान संभाली है तब से पार्टी में अनुशासन के नाम पर जगदानंद सिंह ने सबको आतंकित कर रखा है. पार्टी के कई बड़े नेता इसका अब खुलकर विरोध करने लगे हैं. आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह से लेकर शिवानंद तिवारी तक, सबने इस कठोर अनुशासन का विरोध किया हैं. लेकिन क्या फर्क पड़ता है उनकी नाराजगी से जब खुद  तेजस्वी जगदानंद सिंह के साथ खड़े हैं.

तेजस्वी यादव ने आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के इस अनुशासन का समर्थन करते हुए कहा कि या  कड़े एक्शन का समर्थन किया हैशुक्रवार को जो कुछ भी मंच पर हुआ और जिस तरह से जगदानंद सिंह ने अपनी दो युवा महिला विधायकों को अनुशासन तोड़ने पर उन्हें सबके सामने डांट पिलाई, उस पर तेजस्वी ने मंच से दो टूक में कहा पार्टी में अनुशासन बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि जगदानंद सिंह जी जो अनुशासन के लिए कदम उठा रहे हैं उसका सबको पालन करना चाहिए.लेकिन RJD के नेताओं का कहना है कि  पार्टी की दो महिला विधायकों के साथ जो कुछ हुआ वो न तो लालू यादव की विचारधारा से मेल खाता है और ना ही आरजेडी के सिद्धांतों से ताल्लुक रखता है. बावजूद इसके जिस तरह से अनुशासन का चाबुक चल रहा है ये पार्टी की सेहत के लिए खतरनाक है.

Share This Article