लोकतंत्र में बोलने का अधिकार है, प्रशांत किशोर के बयान से जदयू पार्टी का लेना देना नहीं

City Post Live - Desk

लोकतंत्र में बोलने का अधिकार है, प्रशांत किशोर के बयान से जदयू का लेना देना नहीं

सिटी पोस्ट लाइव : इन दिनों जदयू पार्टी में प्रशांत किशोर को लेकर जदयू और एनडीए पार्टी में काफी घमासान मचा हुआ है. इसी को लेकर गुरुवार को दानापुर के गोला रोड स्थित जदयू के पार्टी के सलाहकार समिति के सदस्य संजय कुमार शर्मा ने अपने कार्यालय में इस मुद्दे पर मीडिया से बात करते हुए बताया कि लोकतंत्र में सभी को बोलने का अधिकार है. अपनी राय रखने का भी अधिकार है, साथ ही प्रशांत किशोर का बयान उनकी निजी राय हो सकती है. लेकिन हमारी पार्टी उनके बयान से कोई लेना देना नहीं है. हमारी पार्टी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार हैं. साथ ही हमारे पार्टी के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने भी इस बयान पर साफ कह दिया है कि हमारी पार्टी का प्रशांत किशोर के बयान से कोई लेना देना नहीं है. वह कुछ भी कहे इनसे हमारी पार्टी में कुछ नहीं हो सकता. हमारी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं आरसीपी सिंह के द्वारा दिए निर्देश पर शुरू से चलती आ रही है.

संजय कुमार शर्मा ने कहा कि हमारी पार्टी की अगली बैठक में साफ तौर पर प्रशांत किशोर के बयान का विरोध किया जाएगा और पार्टी के खिलाफ जो भी लोग बोलेंगे उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वही पोस्टर वार पर उन्होंने कहा कि विपक्ष सत्ता पाने के लिए बौखलाए हुए हैं, जिसको लेकर आए दिन पोस्टर के जरिए हमारी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा की इस बार विधानसभा में एनडीए के साथ ही चुनाव लड़ा जाएगा और मुख्यमंत्री का दावेदार राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ही होंगे. क्योंकि अमित शाह जी साफ तौर पर कह चुके हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. चाहे एनडीए पार्टी के कोई भी सदस्य कुछ भी बोले, उनके बोलने से हमारे पार्टी में कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में 2 सीट मिलने पर कहा कि दिल्ली से भी हमारी पार्टी दोनों सीट पर चुनाव जीतेगी.

पटना ग्रामीण से निशांत कुमार की रिपोर्ट

Share This Article